कमलेश तिवारी हत्याकांड कुनबे की योगी से हुई मुलाकात

मुलाकात से संतुष्ट नहीं दबाव का लगाया आरोपl
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इतवार को हिंदूवादी लीड कमलेश तिवारी के परिजनों से मुलाकात की और इन्हे इंसाफ का भरोसा दिलायाl हालांकि मुलाकात के बाद कमलेश तिवारी की मां असंतुष्ट नजर आई और उन्होंने आरोप लगाया कि योगी से मुलाकात के लिए स्थानीय प्रशासन ने दबाव बनाया थाl मृतक की मां कुसुम तिवारी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कहा कि  इनके परिजन योगी से मुलाकात के बाद भी संतुष्ट नहीं हैl हिंदू रचना हिंदू रस्मो रिवाज के अनुसार परिजनों को 13 दिनों तक किसी के भी घर जाने की छूट नहीं होती इजाजत नहीं होती लेकिन पुलिस के दबाव के चलते इन्हें लखनऊ तक आने के लिए मजबूर होना पड़ा हैl बेटे की असमय मृत्यु से नाराज श्रीमती तिवारी ने कहा कि अगर बेटे कातिलो को फांसी की सजा नहीं मिलती है तो वह हथियार उठाने के लिए मजबूर होगी। हिंदू समाज पार्टी के महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि हम लोगों ने मुख्यमंत्री से 11 मांगे रखी थी और हमारी सभी मांगें मंजूर कर ली गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंसाफ का यकीन दिलाया है
पीड़ित परिवार के साथ पुलिस ने जो व्यवहार और अभद्र व्यवहार किया उस संदर्भ में भी मुख्यमंत्री के सम्मुख शिकायत दर्ज कराई गई है। याद रहे कमलेश तिवारी का शुक्रवार की नाका क्षेत्र के गणेश गंज स्थित उनके निवास स्थान पर निर्मलता के साथ हत्या कर दी गई थी। मृतक की माता पत्नी और बच्चों ने मुख्यमंत्री से इनके निवास स्थान पर मुलाकात की तकरीबन 40 मिनट की इस मुलाकात के दरमियान पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री के सामने 11 मांगे रखी थी। मृतक की मां कुसमा तिवारी ने कहा कि इनके बेटे के कातिलों को फांसी से कम की सजा कुछ भी मंजूर नहीं है। परिजन लखनऊ में कमलेश तिवारी की मूर्ति और खुर्शीद बाग का नाम बदलकर कमलेश बाघ रखने की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री से मुलाकात के समय डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ओपी सिंह भी मौजूद थे इनके साथ एसआईटी इंचार्ज इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस एस के भगत भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कमलेश तिवारी पर के परिजनों के सामने ही ओपी सिंह से कत्ल की जांच में अब तक की विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की और कातिलों को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार करने की हिदायत दी।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स