हिंडन नदी से एक व्यक्ति की लाश मिलने से गांव में सनसनी।
मुरादनगर। गांव सुराना से गुजर रही हिंडन नदी से एक व्यक्ति की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर चोटों के कई जवान निशान पाए गए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है । सोमवार की सुबह पुलिस को किसी ने सूचना दी के हिंडन नदी में एक शख्स की लाश गांव के किनारे पड़ी हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को निकाल कर उसकी तलाशी ली उसके पास है कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के जिस्म पर चोटों के निशान देखे गए हैं। ऐसो मुरादनगर ऑफिस सिंह ने बताया कि ऐसा लगता है कि किसी ने इसकी हत्या करके लाश को नदी में डाल दिया है जिससे इसकी पहचान ना हो पाए।