हत्या के दो रोज बाद भी पुलिस के हाथ खालीl हुसैन अहमद
मुरादनगरl ए एम ई न्यूज़l थाना क्षेत्र के गांव चित्तौड़ा में व्यापारी की हत्या की वारदात को 2 दिन गुजर गए हैं परंतु अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैl हत्यारों की गिरफ्तारी तो दूर अभी तक पुलिस इस बात का पता तक नहीं लगा पाई है आपसी रंजिश किस बात को लेकर थीl याद रहे कि मंगलवार शुभा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के पीछे दरवाजे के करीब गौरव अजीत अपनी बाइक से नौकरी पर जाने के लिए निकला था तभी बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने उसके ऊपर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर उसकी हत्या कर दी थीl और हथियार लहराते हुए हत्यारे फरार हो गएl गांव में हुए इससे कत्ल की खबर आसपास क्षेत्र में फैल गईl मृतक के पिता ने पुरानी दुश्मनी का हवाला देते हुए गांव के ही एक नौजवान को आरोपित करते हुए 3 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थीl हत्या के 2 दिन गुजर चुके हैं मगर हत्यारों की नाम दुखी होने के बावजूद भी मुरादनगर पुलिस अभी तक अंधेरे में तीर मार रही है और किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तारी तो दूर अभी तक यह भी तय नहीं कर पाई है कि आखिर हत्या की वजह क्या थीl उधर मित्र का परिवार दहशत में है और पुलिस पर जानबूझकर गिरफ्तारी में देरी करने का आरोप लगा रहा हैl उनका कहना है कि हत्या के फोन बाद यह साफ हो गया था कि हत्या में विकी नाम के लड़के का हाथ हैl इसके बावजूद भी इस को पकड़ने के बजाय इसके गांव से भागने का इंतजार कियाl हमलावर के घर वाले वारदात से पहले ही गांव छोड़कर चली गई थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई हुई है lपुलिस के अनुसार सिगरेट यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगाl