गोली मारकर व्यापारी की हत्याl मृतक के पिता की ओर से गांव के ही तीन सदस्यों पर हत्या का मामला दर्जl
मुरादनगर, ए एम ई न्यूज़l मुरादनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव चित्तौड़ा में दिन निकलते ही एक व्यापारी को बाइक सवार तीन हमलावरों ने गोली मारकर कत्ल कर दियाl और तमंचे लहराते हुए फरार हो गएl मृतक के पिता ने पुरानी दुश्मनी के चलते गांव के ही 3 लड़कों पर शक जाहिर करते हुए उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया हैl पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ साथ मामले की छानबीन शुरू कर दी हैl
मिली जानकारी के अनुसार गांव चित्तौड़ा निवासी गौरव और अजीत पुत्र ओंकार अपने रोड़ी बदरपुर की दुकान के लिए मंगलवार की सुबह निकला थाl आरोप है कि तभी बाइक पर सवार तीन लोगों ने इसको बीच रास्ते में रोककर इसके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी बरसा दीl गोली चलने की आवाज से पूरे गांव में भगदड़ मच गई एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैl परिजनों ने जख्मी गौरव को अस्पताल में भर्ती करा दियाl जहां डॉक्टरों ने स्कोर मृत घोषित कर दियाl मृतक के पिता ओमकार ने बताया कि अजीत की हत्या पुरानी दुश्मनी के चलते की गई हैl जिसमें गांव के ही एक लड़के को नामजद कराने के साथ-साथ तीन अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया हैl थानाध्यक्ष ऑफिस सिंह के अनुसार लाश को पोस्टमार्टम पर बेचने के साथ साथ मामले की बारीकी से जांच की जा रही हैl