आतंकी घटनाओं की सूचना पर गाजियाबाद में  अलर्ट।

गाजियाबाद। दिल्ली में थानों पर आतंकी हमलों के संभावनाओं को,  खतरों को देखते हुए पूरे जनपद गाजियाबाद में चौकसी बढ़ा दी गई है। आतंकवादी हम लोगों के दृष्टिगत जनपद में थानों के मेन गेट की सिक्योरिटी सख्त कर दी गई है। पिछले दिनों ट्रांस हिंडन क्षेत्र के पुलिस स्टेशनों पर आतंकी हमलों की संभावनाओं को निगाह में रखते हुए पुलिस बस में पुलिस बल में बढ़ोतरी के साथ-साथ सिक्योरिटी इंतजाम आत में भी कड़ाई बरतने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। पुलिस स्टेशन के अंदर गाय वाहनों के दाखिल होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। एसएस एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस अधिकारी के साथ गश्त करके चौकसी पर अमल करना शुरू कर दिया है। इस दौरान इनके साथ एसपी सिटी डॉक्टर मनीष मिश्रा सीओ सिटी प्रथम धर्मेंद्र चौहान नगर कोतवाल लक्ष्मण वर्मा सिहानी गेट कोतवाली इंचार्ज उमेश बहादुर सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आत्मघाती हम लोग को नजर में रखते हुए पूरे जनपद में सिक्योरिटी में बढ़ोतरी कर दी गई है। याद रहे इंटेलिजेंस यूनिट ने दिल्ली के थानों में आत्मघाती हम लोगों की संभावनाओं वक्त की थी। कहा जा रहा है कि हमलावर थानों में प्रवेश कर आत्मघाती हमला कर सकते हैं। इसलिए गाजियाबाद के तमाम अलर्ट पर रखा गया है। नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार तमाम पुलिस स्टेशन ओके मेन गेट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार थाने के अंदर किसी भी गाड़ी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। इतना ही नहीं थानों के मेन गेट के आसपास बाधाएं खड़ी कर दी गई हैं ताकि तेज गति से आने वाली गाड़ी सीधे थाने में प्रवेश न कर सके। थाने में थानों में आने वाले तमाम लोगों की भी  बारीकी से साथ जांच की जा रही है।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स