2 करोड रुपयों के 5 उल्लू के साथ दो तस्कर गिरफ्तारl
इंदिरापुरमl पुलिस ने एक सूचना के आधार पर तस्करी कर ले जा रहे पांच उललुऔ को बरामद कर ब्राह्मण का वैशाली से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए तस्कर दीपावली के मौके पर तंत्र मंत्र की जीवनी को बेचने के लिए लाए थे। बरामद उल्लू को तंत्र मंत्र के लिए उल्लू का उपयोग मैं लाए जाने के समाचार है । बरामद किए गए उललुओ की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में दो करोड़ रुपए बताई गई है। पुलिस का कहना है कि ग्राहकों को भी तलाश कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। याद रहे पुलिस ने इनको जीव संरक्षण अधिनियम के आरोप में जेल भेजा है।