संदेश

अक्तूबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

29 अक्टूबर को भैया दूज के दिन आप सरकार का बहनों के लिए  उपहार l

चित्र
29 अक्टूबर को भैया दूज के दिन आप सरकार का बहनों के लिए  उपहार l दिल्ली में सत्तारूढ़ आप सरकार के सौजन्य से 29 अक्टूबर को भैया दूज के दिन बहनों को बिना क्या खर्च किए अपने भाइयों से मिलने का उनकी गोद भरने का मौका दिया जा रहा हैl इससे पहले पूरे देश में कहीं भी और कभी भी किसी भी सरकार के द्वारा बहनों को इस प्रकार का तोहफा नहीं दिया गयाl याद रहे दिल्ली सरकार की घोषणा से वह सभी बहनें भी अपने भाइयों की गोद भरने के लिए अपने अपने भाइयों , माता पिता से मिल सकेगी जो पैसे के अभाव में किराए की तंगी के चलते मिल नहीं पाती थीl 29 अक्टूबर के दिन दिल्ली की सरकारी बसों में महिलाओं का कोई किराया नहीं लगेगा बिना किराए के वह अब अपने परिजनों से मिल सकेंगीl          दिल्ली सरकार की इस पहल से महिलाओं में खुशी पाई जा रही हैl  दिल्ली सरकार द्वारा एक के बाद एक खुशी देने के चलते दिल्ली में रहने वाले अमीर गरीब सभी प्रकार के लोग बहुत खुश हैंl आने वाले विधानसभा चुनावों में आप पार्टी को इसका लाभ मिलना सुनिश्चित पाया जा रहा हैl चौकी सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी दिल्ली वासियों को...

एक ही शफ में खड़े हो गएमहमूदो आयाज।  ना कोई बंदा रहा,ना बंदा नवाज।          मोहम्मद अहमद तेली

चित्र
एक ही शफ में खड़े हो गएमहमूदो आयाज।  ना कोई बंदा रहा,ना बंदा नवाज।          मोहम्मद अहमद तेली हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों के बाद सामने आने वाले चुनाव परिणामों ने दुश्मन और दोस्त दोनों को एक मंच पर ला खड़ा किया है। कहने का मतलब यह है कि कल के दुश्मन आज के दोस्त बन गए हैं। और एक दूसरे पर फब्तियां कसने के बजाय, एक दूसरे की बुराइयां करने की बजाय। एक दूसरे के गले में फूल मालाओं के हार पहना रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों तरफ के लोग अपने-अपने आकाओं, नेताओं की इच्छाओं निर्देशों के अनुसार अपने पिछले इरादों, सोच को दरकिनार कर हरियाणा की जनता की खुशहाली और प्रदेश के विकास के लिए साझा कार्यक्रम, रूपरेखा बनाकर अगले 5 साल तक शासन चलाने के लिए रजामंद हो गए हैं॰ लिखने का मतलब यह है कि चोर लुटेरे साहूकार और पीड़ित सभी अपनी अपनी शिकायतों को भूलकर एक साथ एक लाइन में आकर खड़े हो गए हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए मुझे उर्दू के जाने-माने शायर की पंक्तियां एक ही शफ में खड़े हो गए महमूद ओआयाज ़़़़़़़़़ न कोई बंदा रहा ना कोई बंदा नवाज। लिखने के लिए मजबूर होना पड़ रह...

कन्या सुमंगला योजना आदरणीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा

चित्र
कन्या सुमंगला योजना आदरणीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा धनतेरस के अवसर पर लक्ष्मी स्वरूपा बेटियों के लिये लॉन्च की गयी जिसमें मुख्य रुप से महिला सशक्तिकरण से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया जिससे इस योजना का प्रचार प्रसार के साथ ज्यादा से ज्यादा पात्र बेटियां इस योजना का लाभ उठा सके । इस योजना का उद्देश्य बेटियों को बोझ समझकर मार देने वाले लोगों को उनकी सोच बदलना है जिससे कि बेटियां उन्हे बोझ ना लगे । इस योजना में उत्तर प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है साथ ही सालाना आय तीन लाख रु से ज्यादा ना और यह योजना एक परिवार की दो बच्चियों पर लागू रहेगी । बेटी के जन्म के पश्चात ब्लॉक में जाकर उसका रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसके बाद समय समय पर दो हजार रु की राशि उसकी शिक्षा के लिये मिलती रहेगी जिससे कोई बच्ची शिक्षा से वंचित ना रह सके और आगे चलकर शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बन सके । संस्था आदरणीय मुख्यमंत्री जी के इस कदम का स्वागत करती है साथ ही ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को इस योजना का लाभ दिलाने का प्रयास करेगी । आप भी अपने स्तर से इस योजना को पात्र लोगों तक पहुंचाने का कष्ट करे । धन्यवाद 🙏🙏 डाo...

पटाखे जलाते समय आंखों का ध्यान रखेंl       डॉ विनोद बयाला

चित्र
अमृतसर आई अस्पताल गाजियाबाद के प्रमुख नेत्र सर्जन विनोद बयाला ने मुलाकात के दौरान बताया कि दीपावली हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता हैl और इस अवसर पर बड़े पैमाने पर आतिशबाजी की जाती हैl और कुछ लोग पटाखे छोड़ते समय गंभीर लापरवाही बरतते हैं और वह अपने छोटे-छोटे बच्चों को बेहद खतरनाक पटाखे लाकर देने के साथ-साथ उन्हें पटाखे छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैंl और ऐसा करते समय वह भूल जाते हैं कि वह जाने अनजाने में अपने आसपास प्रदूषण को बढ़ावा देने के साथ-साथ अपने बच्चों के स्वास्थ्य को भी खतरे में डाल रहे हैं l डॉक्टर बयाला ने बच्चों के द्वारा इस अवसर पर पटाखे छोड़ने के बारे में पूछे जाने पर बात करते हुए कहा कि अपने बच्चों को बंद बॉक्स में ही आतिशबाजी का सामान ला कर के देl पटाखों को गैस स्टोव अथवा किसी भी जलने वाली चीज से बचा कर रखना चाहिएl पटाखे चलाते समय ज्यादा से ज्यादा सतर्कता बरतें और पटाखे जलाने के बाद बची हुई राख या फुलझड़ी ओ को एक पानी से भरी हुई बाल्टी में रखें ताकि वह आपके पैरों के नीचे न लगे और ना ही आपके स्वास्थ्य को किसी भी प्रकार की कोई हानि न पहुंचा सकेl डॉ बयाला के अनु...

बड़े शहरों के विकास के लिए सीमाएं बढ़ाने का फैसलाl        मोहम्मद अहमद तेली                 

चित्र
गाजियाबाद, सरकार बड़े शहरों का क्षेत्र नए तरीके से निर्धारित करने जा रही हैl इसके अंतर्गत अभी तक आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को इसमें शामिल किया जाएगाl प्रथम चरण में लखनऊ ,वाराणसी ,कानपुर ,गाजियाबाद शाहजहांपुर फिरोजाबाद ,की शहरों की सीमाएं बढ़ाई जाएगीl नगर विकास विभाग ने इस इस विषय में अधिकारियों से और म्युनिसिपल कारपोरेशन से इस संदर्भ में सुझाव मांगे हैंl            मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नगर विकास मंत्रालय ने म्युनिसिपल कारपोरेशनो से कहा है कि वह सीमा क्षेत्र में बढ़ोतरी के लिए अपने सुझाव भेजें।      पहले भेजी गई पाली गांव की सीमाओं को बढ़ाने की सुझावों में फेरबदल कर दोबारा भेजने को कहा है। संबंधित विभाग ने आप इसी आधार पर सीमाओं के निर्धारण का काम शुरू कर दिया है। नगर पालिका परिषद, और नगर पंचायतों की सीमाएं नगर निगमों के साथ बढ़ा दी जाएंगी। इसके साथ ही नवसृजित नगर पंचायतों और पालिका परिषद के निर्धारण का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बड़े शहरों का क्षेत्रफल तेजी से बढ़ रहा है, निर्धारित सीमा से ज...

कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद मुस्लिम समुदाय के प्रति नफरत फैलाने को लेकर डासना देवी मंदिर के महंत के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांगl

चित्र
डासना ,कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद दुर्गा देवी मंदिर डासना के महंत के द्वारा मुसलमानों के प्रति उत्तेजना जनक भाषण और व्यवहार से खिन्न होगा मुस्लिम युवा मंच के सदस्यों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर महंत के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की हैl इस सिलसिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन मंच के सदस्यों को दिया हैl वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद डासना देवी मंदिर  के महंत नरसिंह आनंद सरस्वती का एक वीडियो वायरल करके मुसलमानों को धमकाने और उत्तेजित करने की नापाक कोशिश की हैl वीडियो के जरिए मुसलमानों के घरों में कमलेश तिवारी के घर की तरह मातम मनवाने की धमकी देते हुए व हथियारों के बल पर सबक सिखाने के बात कहीं गई हैl तथा दुसरी वीडियो में इस्लाम को खत्म करने की बात कही गई है इससे पहले भी कई वीडियो में मंदिर में बंदूक लहराने की वीडियो वायरल हो चुकी हैं। और मसूरी थाने में इसके खिलाफ तीन एफ आई आर भी दर्ज हैं। मुस्लिम युवा मंच के अध्यक्ष अब्दुल कादिर ने एक मुलाकात में हमें बताया कि  नृसिंह सरस्वती ...

मोबाइल देखते देखते युवक  की मौत।

चित्र
कांठ। मोबाइल देखते देखते एक युवक की मौत हो गई लोगों ने इसकी मौत को हार्टअटैक होना बताया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा दर्ज कर लाश परिजनों को सुपुर्द कर दी। क्षेत्र के गांव गढी में राहत क्लीनिक के बराबर में मोहम्मद दानिश 20 वर्षीय पुत्र साकिर और चूहा निवासी मलिकपुर माफी व दो अन्य नौजवान साथ रहकर तंदूर पर रोटियां लगाकर बेचने का काम करते थे। रात को लगभग 11:00 बजे मोहम्मद दानिश अपने काम से निपटने के बाद बिस्तर पर लेट गया और इसने एयर फोन लगाकर मोबाइल देखना शुरू कर दिया। अचानक इसके साथियों कुछ शक हुआ कि दानिश खामोश था। इंग्लिश की हालत को देखकर दूसरे लोगों को बुलाया और तुरंत डॉक्टर के पास ले गए लेकिन दानिश दम तोड़ चुका था। सूचना मिलने पर परिजन रात को ही गढी पहुंच गए। और पुलिस को भी सूचित कर दिया॰ पुलिस ने परिजनों के कहने पर लाश का पंचनामा तैयार कर लाइन को सुपुर्द कर घर ले जाने की इजाजत दे दी। अनन्या अचानक नौजवान की मौत से परिजनों में मातम छा गया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक मोबाइल फोन देख रहा था मोबाइल फोन में कोई खतरनाक दृश्य देखकर उसका हार्ट अटैक हो गया।

*घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए जीएसटी के बड़े

चित्र
लखनऊ में जीएसटी के बड़े अधिकारी यानी सुपरिटेंडेंट राजेश श्रीवास्तव रंगे हाथों पकड़े गए हैं।  अलीगंज स्थित उनके आवास पर अभी-अभी उनका हाथ धुलाकर उनको गिरफ्तार कर लिया गया है.. एक साल में प्रदेश के विभिन्न विभागों के अधिकारी के घूस लेते हुए ये 8वीं गिरफ्तारी है।

भाजपा की तरफ से नगर में निकाली गई वादा यात्रा

चित्र
योगेश कुमार खारी बीजेपी ने निकाली शहर में वादा यात्रा। मुरादनगर। बीजेपी की ओर से नगर में वादा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में केंद्रीय मंत्री और स्थानीय विधायक के अलावा सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। इस यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। बीजेपी की चंद्र कार्यकारिणी की ओर से जनता से मिलने और पार्टी की स्कीमों को सीधा सीधा जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस वादा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री क्षेत्रीय सांसद विकी सिंह, मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र विधायक अजीत पाल त्यागी, और चेयरमैन विकास तेवतिया सम्मिलित हुए। इस यात्रा का शुभारंभ राउली रोड के पीजी डिग्री कॉलेज से हुआ। मेन बाजार, चंदू रोड, चुंगी नंबर 3 ,बीज पत्ता ,मेन रोड गंगा विहार, मलिक नगर, आदर्श नगर डिफेंस कॉलोनी, इटारसी वगैरह से होकर थाने के सामने नगर अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी सिंघल के निवास पर जाकर समाप्त हुई। इस बीच यात्रा का जगह-जगह जनता ने फूल मालाओं से स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि आज पूरे देश में बीजेपी की नीतियों को पसंद किया जा रहा है और हर क्षेत्र का नौजवान छात्र किसान पुणे महिलाएं और ...

महिला उन्नति संस्था द्वारा गौतम बुध नगर में मिट्टी के दीयों का वितरण

चित्र
डॉक्टर प्रेमचंद ग्रेटर नोएडा। महिला उन्नति संस्था (भारत ) क़े सदस्यों द्रारा ग्रेटर नोएडा के मुख्य बाजारों में पिछले दो दिनों से मिट्टी के बने दिये बांटकर लोगों में दीपावली को उसका खोया स्वरूप लौटाने का आवाहन किया । इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाo राहुल वर्मा ने कहा की दीपावली हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है जिसमें पूरा देश रौशनी की जगमगाहट से प्रकाशमान रहता है मगर आज लोगों में पश्यात सभ्यता के बढ़ते प्रभाव और इलेक्ट्रिक वस्तुओ को ज्यादा प्रचलन के कारण हम अपनी सभ्यता और संस्कृति से दूर होते जा रहे है । जिस कारण मिट्टी के बर्तनों से जुड़े लोगों को व्यापार बंदी की कगार पर आ गया है  संस्था के सदस्यों द्रारा मिट्टी के दीये बांटकर लोगों को अपनी सभ्यता से रूबरू कराकर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की तथा  दीपावली क़े शुभ अवसर पर हमारी सीमाओं पर तैनात सैनिको के सम्मान में एक दीप जलाने का आवाहन किया । इस अवसर पर महासचिव अनिल भाटी देवेंद्र चंदेल हरेंद्र आनंद रवि कुमार हरिओम प्रजापति ओमदत्त शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

लोनी व्यापार मंडल द्वारा क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर का जोरदार स्वागत। सूबे सिंह खारी

चित्र
गाजियाबाद । बुधवार को  लोनी गाजियााबद इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा आर्य नगर में लोनी को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अभियान के साथ लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए निशुल्कः चिकित्सा कैंप का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का व्यापारी वर्ग ने प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया जिसका आभार जताते हुए विधायक ने व्यापारियों को लोनी के विकास का सारथी बताते हुए औद्योगिक इकाईयों के व्यापारियों को लोनी में बढ़ रहे प्रदूषण की रोकथाम, सिंगल यूज प्लास्टिक के पूर्णतः प्रतिबंध व वृक्षारोपण की दिशा में कार्य करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। इस दौरान व्यापारियों ने स्थानीय समस्याओं को भी विधायक के सामने रखा जिसपर विधायक ने संज्ञान लेते हुए पूर्ण समाधान का आश्वासन दिया।   विधायक ने किया निःशुल्क चिकित्सा कैम्प और वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ,कहा व्यपारी वर्ग को व्यापार के अनुकूल माहौल देने में सफल रही है प्रदेश सरकार स्वागत कार्यक्रम के बाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा आयोजित निशुल्कः चिकित्सा कैंप का उद्घाटन क...

हत्या के दो रोज बाद भी पुलिस के हाथ खालीl हुसैन अहमद

चित्र
मुरादनगरl ए एम ई न्यूज़l थाना क्षेत्र के गांव चित्तौड़ा में व्यापारी की हत्या की वारदात को 2 दिन गुजर गए हैं परंतु अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैl हत्यारों की गिरफ्तारी तो दूर अभी तक पुलिस इस बात का पता तक नहीं लगा पाई है आपसी रंजिश किस बात को लेकर थीl याद रहे कि मंगलवार शुभा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के पीछे दरवाजे के करीब गौरव अजीत अपनी बाइक से नौकरी पर जाने के लिए निकला था तभी बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने उसके ऊपर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर उसकी हत्या कर दी थीl और हथियार लहराते हुए हत्यारे फरार हो गएl गांव में हुए इससे कत्ल की खबर आसपास क्षेत्र में फैल गईl मृतक के पिता ने पुरानी दुश्मनी का हवाला देते हुए गांव के ही एक नौजवान को आरोपित करते हुए 3 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थीl हत्या के 2 दिन गुजर चुके हैं मगर हत्यारों की नाम दुखी होने के बावजूद भी मुरादनगर पुलिस अभी तक अंधेरे में तीर मार रही है और किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तारी तो दूर अभी तक यह भी तय नहीं कर पाई है कि आखिर हत्या की वजह क्या थीl उधर मित्र का परिवार दहशत में है और पुलिस पर जानबूझकर गिरफ्तारी में देरी करने का आरोप लगा रहा ह...

महिला अधिवक्ता के साथ मारपीट कम करने का मामला। सगीर सैफी

चित्र
  रिपोर्ट दर्ज न करने पर अधिवक्ताओं ने दी हड़ताल धमकी। हापुड़। महिला अधिवक्ता के साथ मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज ना होने पर  से नाराज धौलाना हापुड बार एसोसिएशन  के अधिवक्ताओं ने हड़ताल करके कचहरी में प्रदर्शन किया। हापुड कचहरी में अधिवक्ताओं ने कचहरी का गेट बंद कर दिया। कुछ देर बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने गेट खुलवाया। अधिवक्ताओं का कहना है कि महिला एडवोकेट के साथ मारपीट करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज  करके सख्त कार्रवाई की जाए। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि महिला एडवोकेट को इंसाफ नहीं मिला तो हड़ताल जारी रहेगी। हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने बताया कि पिलखुआ की एडवोकेट मीनाक्षी हापुर कचहरी में प्रैक्टिस करती है। सोमवार की शाम को महिला एडवोकेट हापुर कचहरी से अपने घर जा रही थी पिलखवा स्टैंड पर कुछ लड़कों ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर लड़कों ने महिला एडवोकेट के साथ मारपीट की और धारदार हथियार से महिला एडवोकेट को घायल कर दिया। सूचना मिलने पर थाना पिन को पुलिस ने अधिवक्ता को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। इस सिलसिले में अधिवक्ता के भाई ने आरोपियों के ...

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति ने दम तोड़ा।

चित्र
दादरी। शहर में हुई एक सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की बुध को इलाज के दौरान मौत हो गई। ताना फेस टू के इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रमोद अली पुंडीर ने बताया कि मृतक दादरी का रहने वाला रवि कुमार 2 दिन पहले भंगेल गांव के निकट से मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था। तभी एक अज्ञात वाहन के ड्राइवर ने इस को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया॰ पुंडीर के अनुसार रवि कुमार को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।

त्योहारों के अवसर पर थाने में अमन  कमेटी की मीटिंगl

चित्र
हापुड़l त्योहारों के अवसर पर क्षेत्र में अमन शांति सद्भाव बनाए रखने के लिए डीएसपी पिलखुआ अशोक कुमार शुक्ल ने थाना कोतवाली में नगर के सम्मानित नागरिकों के साथ एक मीटिंग कीl इस अवसर पर डीएसपी अशोक कुमार शुक्ल ने कहा कि दिवाली और गंगा स्नान के मौके पर सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएl क्षेत्र में किसी भी तरह से एवं अव्यवस्था, अराजकता, और अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगीl इन्होंने 100 शुभ अवसर पर अपील करते हुए कहा कि दिवाली पर ग्रीन पटाखे प्रयोग में लाए जाएं तेज आवाज की आतिशबाजी से बचें और छोटे बच्चों को आतिशबाजी से दूर रखा जाएl गंगा स्नान के अवसर पर सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ गंगा स्नान तक पहुंचे इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैl

खुले में सोच करने वालों से वसूला जुर्मानाl

चित्र
गौतम बुध नगरl खुले में जाकर सोच करने वाले 38 लोगों पर यहां बुधवार को नोएडा अथॉरिटी ने ₹42 शो रुपयों का जुर्माना वसूलाl नोएडा नोएडा अथॉरिटी कंपलेक्स हेल्थ डिपार्टमेंट के डिप्टी जनरल मैनेजर एससी मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत नोएडा अथॉरिटी ने सर को खुले में शौच करने से आजाद कराने की मुहिम चला रखी हैl इसी मुहिम के अंतर्गत खुले में शौच करने वाले पेशाब करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैl उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर से लेकर आज तक मुहिम के अंतर्गत खुले में शौच पेशाब करने पर 27000 रुपए का दंड वसूला गया हैl उन्होंने बताया कि नोएडा में जगह-जगह टॉयलेट बनाए गए हैं इसके बाद भी लोग खुले में सोच करने से बाज नहीं आ रहे हैंl मिश्रा ने बताया कि बुधवार को सेक्टर 5, 9, 10, 11 ,74,94 और 124 और नया बास गांव में यह मुहिम छेड़ रखी हैl उन्होंने बताया कि इसके अलावा सेक्टर 15, 25 26, 27, 62 और सेक्टर 88 में सड़कों सड़कों पर घूम घूम रही 15 गायों को पकड़कर सेक्टर 135 स्थित गौशाला भेजा गया हैl

शाहबेरी, मन रेजिडेंसी के 36 फ्लैट जप्तl

चित्र
जिला प्रशासन का जनता से संबंधित प्रॉपर्टी की खरौद-फरोख्त ना करने का सुझावl आरोपी बिल्डर जसवीर मान जेल में है बंदl ग्रेटर नोएडा, अथॉरिटी क्षेत्र के अंतर्गत शाहबेरी में अवैध रूप से बिल्डिंग बनाने के आरोपी बिल्डर जसवीर मान के विरुद्ध स्थानीय प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई की हैl मिली जानकारी के मुताबिक रेजीडेंसी के 36 फ्लैटों को गैंगस्टर एक्ट में अटैच करते हुए जप्त कर लिया गया हैl तमाम फ्लैट इस समय खाली हैं एक फ्लैट में चौकीदार का खानदान रहता हैl स्थानीय प्रशासन ने आम जनता को संबंधित प्रॉपर्टी की खरीदने बेचने से दूरी बनाने की सलाह दी हैl कारागार में बंद आरोपी बिल्डर जसवीर मान पर एनएसी के अंतर्गत कार्रवाई की जा चुकी हैl      जिलाधिकारी बी एन सिंह ने बताया कि आरोपी बिल्डर जसवीर मान निवासी गौतमपुरी दिल्ली के जरिए सादरी में खसरा नंबर 46 परमान रेजिडेंसी के नाम से चार मंजिला बिल्डिंग बनाई गई है जो कि आपस में जुड़ी हैl मनजीत एनसी में एक 6 मंजिला बिल्डिंग जिसका नाम लावे ना अपार्टमेंट बताया गया है इसमें कुल 36 फ्लैट बनाए गए हैंl जिला अधिकारी ने बताया संबंधित प्रॉपर्टी को गैंगस्टर एक्...

नोएडा ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्टl प्रशासन ने 16 हेक्टेयर जमीन अधिकृत कीl

चित्र
गौतम बुध नगर, नोएडा ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के लिए मंगलवार को जिला प्रशासन या गांव रूही में 16 हेक्टर जमीन किसानों से अधिकृत की तत्काल तौर पर यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी को कब्जा दिला कर स्थित कर दिया गया हैl प्रथम चरण में एयरपोर्ट के लिए कुल 13 से 34 हेक्टेयर जमीन अधिकृत करनी हैl जिसमें से जिला प्रशासन ने मंगलवार तक 943 हेक्टेयर जमीन हासिल करके या ना यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी को सौंप दी हैl जो हासिल की नहीं की जाने वाली जमीन का 75% भाग हैl जेवर एयरपोर्ट इंचार्ज डिप्टी कलेक्टर अभय कुमार सिंह ने बताया क्या दिक्कत होने वाली बाढ़ से 39 हेक्टर जमीन में से 80% यानी 992 हेक्टेयर जमीन का मुआवजा बांटा जा चुका हैl जिसके अंतर्गत प्रशासन ने आज गांव रोई में 16 हेक्टेयर जमीन किसानों से हासिल करके पार्टी को सौंप दियाl

यूरोप के बड़े शहरों की तरह नजर आएंगी दिल्ली की सड़केंl

चित्र
नई दिल्लीl ए एम ई न्यूज़l अगले 1 साल में दिल्ली की 9 साल के यूट्यूब के बड़े शहरों की तरह खूबसूरत दिखाई देगी यह बात दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहीl पहली बार दिल्ली की सड़कें भी यूरोप की राजधानी की सड़कों की तरह खूबसूरत होंगीl इसका ऐलान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सेक्टर 8 में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कियाl इनके अनुसार पीडब्ल्यूडी के अधिकार क्षेत्र में आने वाली 9 सड़कों को नए सिरे से डिजाइन किया जाएगा इसके लिए कई सालों से कोशिशें की जा रही थीl बतौर पायलट प्रोजेक्ट दोबारा डिजाइन किया जाएगा जो इन सड़कों पर मौजूद जाम को खत्म कर देगा और दुर्घटनाओं का भी कोई खतरा बाकी नहीं रह जाएगाl प्रथम चरण में 45 किलोमीटर सड़क को दोबारा डिजाइन किया जाएगा इस पर 400 करोड़ हो पर खर्च होंगे इससे दिल्ली की सबसे पहली बार नई टेक्नोलॉजी के जरिए तैयार की जाएगीl मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सड़कों को नए सिविल से डिजाइन कर्ज़ लुक आउट खत्म हो जाएंगी फिलहाल एक सड़क चार लाइन से 3 या 6 लाइन से चार लाइन हैl इससे अचानक सड़क पर दबाव पड़ता है और जाम हो जाता है यह नए डिजाइन में तब्दील होगा इसस...

लोनी में बन रही है प्रदेश की पहली आधुनिक गऊशाला

चित्र
नगर पालिका ईओ शालिनी गुप्ता के  प्रयास से शासन ने दिया  डेढ करोड रुपये का बजट -समस्त प्रदेश में पहली बार लोनी नगर पालिका को मिला गऊशाला के लिए इतना बडा बजट प्रमोद गर्ग लोनी। नगर पालिका ईओ के अथक प्रयास से लोनी की रेल विहार कॉलोनी में एक आधुनिक गऊ शाला का निर्माण कार्य शूरु हो गया है। करीब डेढ़ करोड रुपये की लागत से बनने वाली यह गऊशाला प्रदेश की पहली गऊशाला है जिसको शासन से इतना बडा बजट मिला है। गऊशाला के लिए अलग से एक केचर वाहन होगा। जिसकी धनराशि भी शासन ने नगर पालिका को दे दी है। बता दें कि पूर्व नगर पालिका में चल रही गऊशाला भी जनपद से सबसे अच्छी गऊशालाओं में हैं।          जनपद गाजियाबाद की लोनी नगर पालिका राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटी हुई है। दिल्ली के डेयरी संचालक अक्सर दूध न देने वाली गायों को लोनी की ओर हांक देते हैं। जिसके कारण लोनी में सैकडों आवारा गाय घूमती रहती है तथा असामाजिक तत्व चोरी छिपे उनका वध कर देते थे। जिसके कारण क्षेत्र का सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित होता था और हिन्दु संगठन के लोग आए दिन हंगामा करते थे। आवारा गऊवंश के लालन पालन के ...

पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से जमानतl  एडी के मामले में जोशी 24 अक्टूबर तक जेल में रहेंगेl

चित्र
नई दिल्लीl सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया के मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज केस में जमानत दे दी हैl मिस्टर चिदंबरम इसके बावजूद या नहीं हो सकेगी क्योंकि वह इस मीडिया ग्रुप से संबंधित काले धन को सफेद बनाने मणिलाल डिंग के एक और मामले में 24 अक्टूबर तक ई डी इनफॉर्मेंट डायरेक्टरेट की हिरासत में रहेंगेl जस्टिस भानुमति की अध्यक्षता वाली बेंच ने मंगलवार को पिज़्ज़ा सितंबर को जमानत देने का फैसला सुनायाl उन्होंने कहा कि अपील करने वाले को जमानत पर रिहा किया जा सकता है लेकिन वह किसी दूसरे मामले में गिरफ्तार ना होl याद है पूर्व वित्त मंत्री ने दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत की अपील रद्द होने के बाद सर्वोच्च न्यायालय में अपील की थी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला स्थगित हो गया हैl मिस्टर चिदंबरम फिलहाल इस मामले में ईडी की कस्टडी में है सर्वोच्च न्यायालय का यह फैसला सीबीआई के मामले से जुड़ा है और इसका आईडी के मामले पर कोई असर नहीं पड़ेगाl चिदंबरम को ₹100000 के जाते मुचलके पर जमानत दे दे दी गई हैl अदालत ने पूर्व वित्त मंत्री ...

जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों पर हमलाl वाइस चांसलर पर बाउंसर ओके द्वारा छात्रों की पिटाई का आरोपl यूनिवर्सिटी प्रशासनिक अधिकारियों के रवैए से छात्रों में उबा कैंपस में बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनातl

चित्र
नई दिल्लीl जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के प्रशासन के खिलाफ पिछले कई दिनों से प्रदर्शन चल रहा हैl छात्रों के साथ वीसी ऑफिस कंपाउंड में जमकर मारपीट हुई इस मारपीट में कई छात्रों को चोट आई है जबकि 16 आलम की हालत नाजुक बताई जा रही हैl इसे इलाज के लिए फैमिली अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैl बताया जा रहा है कि घटना के वक्त विश्व के दफ्तर के नजदीक सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे इसके बावजूद छात्रों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ कीl लेकिन इन्हें बचाने की कोशिश नहीं की गईl छात्रों पर गमले से भी हमले किए गए वही जामिया प्रशासन का कहना है कि मारपीट करने वाले बाहर के लड़के थे उनके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं हैl दूसरे 10 छात्रों का आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान जामिया प्रशासन की तरफ से कुछ बाउंसर यहां पहुंचाए गए और उन्होंने मारपीट कीl छात्रों का कहना है कि यह मारपीट की आंखें सुरक्षाकर्मियों के सामने हुई और वो लोग खामोश तमाशा ही बनी रहे और देखते रहेl याद रहेगी जामिया मिलिया के एक कार्यक्रम में इसराइल प्रतिनिधि के हिस्सा लेने के खिलाफ जामिया के छात्र में प्रदर्शन कर रहे थेl यह प्रदर्शन पिछले 9 दिनों ...

गोली मारकर व्यापारी की हत्याl  मृतक के पिता की ओर से गांव के ही तीन सदस्यों पर हत्या का मामला दर्जl

चित्र
मुरादनगर, ए एम ई न्यूज़l मुरादनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव चित्तौड़ा में दिन निकलते ही एक व्यापारी को बाइक सवार तीन हमलावरों ने गोली मारकर कत्ल कर दियाl और तमंचे लहराते हुए फरार हो गएl मृतक के पिता ने पुरानी दुश्मनी के चलते गांव के ही 3 लड़कों पर शक जाहिर करते हुए उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया हैl पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ साथ मामले की छानबीन शुरू कर दी हैl  मिली जानकारी के अनुसार गांव चित्तौड़ा निवासी गौरव और अजीत पुत्र ओंकार अपने रोड़ी बदरपुर की दुकान के लिए मंगलवार की सुबह निकला थाl  आरोप है कि तभी बाइक पर सवार तीन लोगों ने इसको बीच रास्ते में रोककर इसके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी बरसा दीl गोली चलने की आवाज से पूरे गांव में भगदड़ मच गई एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैl परिजनों ने जख्मी  गौरव को अस्पताल में भर्ती करा दियाl जहां डॉक्टरों ने स्कोर मृत घोषित कर दियाl मृतक के पिता ओमकार ने बताया कि अजीत की हत्या पुरानी दुश्मनी के चलते की गई हैl जिसमें गांव के ही एक लड़के को नामजद कराने के साथ-साथ तीन अन...

ब्रिज विहार चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल पर अवैध वसूली का आरोपl

चित्र
लोनी, साईं बाबा क्षेत्र में छोटे-मोटे माल की सप्लाई करने वाले कल का मॉडल निवासी एक गरीब कारोबारी ने एक हेड कांस्टेबल पर जो थाना लिंक रोड क्षेत्र की ब्रिज विहार चौकी पर तैनात है माना रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया हैl घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मामला पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा जिसके बाद एसएसपी ने हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर के केस की तहकीकात साहिबाबाद को सौंप दी हैl वायरल वीडियो में एक आदमी जो अपना नाम सतनाम निवासी कड़कड़ मॉडल बता रहा है इसका कहना है कि वह साहिबाबाद क्षेत्र में दुकानों में सांप सप्लाई करता है इससे लिंक रोड थाने की ब्रिज बिहार पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल विजेंद्र कुमार जबरदस्ती प्रत्येक माह वसूली करता हैl कई बार इन से पैसे लेने की वजह जानना चाहे तो इसका कहना था क्या वह चित्र में सप्लाई करना चाहता है तो पैसा देना ही पड़ेगाl वायरल वीडियो में सतनाम का कहना है कि चाप की सप्लाई से इसे इतना ज्यादा बचत नहीं होती है कि वह पुलिस को दे सकेl और इनकी पत्नी लगातार बीमार भी रहती है पुलिस को देने के बाद इनके पास इलाज के लिए पैसे भी नहीं बसते ऐसी स्थिति...

अपराधों में उत्तर प्रदेश सबसे आगेl मुख्यमंत्री को आंकड़ों की जानकारी हासिल करने के लिए समय नहींl...... प्रियंका

चित्र
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र बरेली के दौरे से ठीक पहले कांग्रेस जनरल सेक्रेट्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि महिला अपराध में सबसे आगे राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगेंद्र नाथ योगी को आंकड़ों पर गौर करने के लिए समय नहीं हैl उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा पूरे देश में महिलाओं पर सबसे ज्यादा अपराध यूपी में हो रहे हैंl 1 साल में 56 हजार से ज्यादा अपराध हो चुके हैंl इनमें वह अपराध शामिल नहीं है जिनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुईl उन्होंने कहा क्या यह आंकड़े इतने संगीन नहीं है कि मुख्यमंत्री इस पर विचार करने की जरूरत महसूस करतेl याद रहे कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो एनसीआरबी के अंतर्गत जारी आंकड़ों में अपराधिक मामलों में उत्तर प्रदेश को पूर्व देश में सबसे आगे माना गया हैl जबकि 2017 में जारी आंकड़ों के अनुसार देश में महिलाओं के 14% मामले अकेले यूपी में हुए हैंl इस दरमियान प्रियंका वाड्रा मंगलवार को लखनऊ पहुंची जहां से वह सड़क मार्ग से कांग्रेसी अध्यक्ष अपनी माता सोनिया गांधी के पालने मणि क्षेत्र रायबरेली के तीन दिवसीय दौरे ...

2 करोड रुपयों के  5 उल्लू के साथ दो तस्कर गिरफ्तारl

चित्र
इंदिरापुरमl पुलिस ने एक सूचना के आधार पर तस्करी कर ले जा रहे पांच उललुऔ को बरामद कर ब्राह्मण का वैशाली से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए तस्कर दीपावली के मौके पर तंत्र मंत्र की जीवनी को बेचने के लिए लाए थे। बरामद उल्लू को तंत्र मंत्र के लिए उल्लू का उपयोग मैं लाए जाने के समाचार  है । बरामद किए गए उललुओ की कीमत  अंतरराष्ट्रीय मार्केट में दो करोड़ रुपए बताई गई है। पुलिस का कहना है कि ग्राहकों को भी तलाश कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। याद रहे पुलिस ने इनको जीव संरक्षण अधिनियम के आरोप में जेल भेजा है।

संभल क्षेत्र के चंदौसी देवी पाठक 36 बीटूब पर जान की परवाह किए बगैर बंद फाटक में गुजरते लोगl

चित्र
संभल क्षेत्र के चंदौसी देवी पाठक 36 बीटूब पर जान की परवाह किए बगैर बंद फाटक में गुजरते लोगl फोटो वेद पाल यादव

पुलिस हिरासत में हुई प्रदीप की मौत का मामलाl दोषी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी की मांगl

चित्र
पिलखुआ, पुलिस कस्टडी में हुई प्रदीप की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा हैl इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक और जहां परिजनों ने प्रदेश मुख्यमंत्री योगेंद्र नाथ योगी को पत्र भेजकर दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी और आर्थिक सहायता की मांग की है वहीं दूसरी तरफ धौलाना बार एसोसिएशन ने पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलने तक हड़ताल पर रहने का ऐलान किया हैl गारलैंड निवासी मृतक प्रदीप तोमर की पत्नी के अनुसार एक दैनिक अखबार में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के द्वारा पीड़ित परिवार को आपको मत से आर्थिक सहायता दिलाने का बयान जारी किया गया हैl जबकि पीड़ित परिवार को कुमत की ओर से अभी तक कोई आर्थिक सहायता नहीं मिल पाई हैl केंद्रीय मंत्री के बयान  पर मृतक की पत्नी ने कहा है कि हकूमत पीड़ित परिवार पर झूठे आरोप लगा रही हैl अगर पीड़ित परिवार को शीघ्र इंसाफ नहीं मिला तो मृतक के परिवार आत्महत्या करने पर मजबूर होंगेl वहीं दूसरी तरफ धौलाना बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने हड़ताल करके कचहरी में मुलजिम पुलिस वालों की गिरफ्तारी की मांग की हैl पुलिस के उच्च अधिकारी और सरकार आरोपियों को बचा...

शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलिl

चित्र
हापुड़l अपना फर्ज निभाने वाले शहीद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को यहां की पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि अर्पित की गईl मेरठ रोड स्थित पुलिस लाइन में शहीद स्मारक पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने गुलदस्ता पेश करके श्रद्धांजलि अर्पित कीl पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ड्यूटी के दौरान अपना कर्तव्य निभाने वाले जांबाज पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की सहादत के अवसर पर इनकी कुर्बानियों को याद कियाl इस अवसर पर इन्होंने मौजूद प्लेस पुलिसकर्मियों का आवाहन किया कि सभी लोग अपना दायित्व ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ निभाते हैंl इसके बावजूद पुलिस के सामने बहुत गंभीर चैलेंज होते हुए भी एक पुलिस वाला अपनी ड्यूटी को नहीं छोड़ता हैl उत्तर प्रदेश के अंदर अब तक सैकड़ों पुलिसकर्मी अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद हो चुके हैंl उनकी शहादत को बलिदान को हमेशा याद किया जाएगाl इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों विशेषकर नौजवानों का आवाहन किया कि अच्छे कामों में पुलिस का सहयोग और मार्गदर्शन करें ताकि यह लो और अधिक तत्परता से समाज और देश की सेवा करते र...

हिंडन नदी से एक व्यक्ति की लाश मिलने से गांव में सनसनी।

चित्र
मुरादनगर। गांव सुराना से गुजर रही हिंडन नदी से एक व्यक्ति की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर चोटों के कई जवान निशान पाए गए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है । सोमवार की सुबह पुलिस को किसी ने सूचना दी के हिंडन नदी में एक शख्स की लाश गांव के किनारे पड़ी हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को निकाल कर उसकी तलाशी ली उसके पास है कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के जिस्म पर चोटों के निशान देखे गए हैं। ऐसो मुरादनगर ऑफिस सिंह ने बताया कि ऐसा लगता है कि किसी ने इसकी  हत्या करके लाश को नदी में डाल दिया है जिससे इसकी पहचान ना हो पाए।

आतंकी घटनाओं की सूचना पर गाजियाबाद में  अलर्ट।

चित्र
गाजियाबाद। दिल्ली में थानों पर आतंकी हमलों के संभावनाओं को,  खतरों को देखते हुए पूरे जनपद गाजियाबाद में चौकसी बढ़ा दी गई है। आतंकवादी हम लोगों के दृष्टिगत जनपद में थानों के मेन गेट की सिक्योरिटी सख्त कर दी गई है। पिछले दिनों ट्रांस हिंडन क्षेत्र के पुलिस स्टेशनों पर आतंकी हमलों की संभावनाओं को निगाह में रखते हुए पुलिस बस में पुलिस बल में बढ़ोतरी के साथ-साथ सिक्योरिटी इंतजाम आत में भी कड़ाई बरतने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। पुलिस स्टेशन के अंदर गाय वाहनों के दाखिल होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। एसएस एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस अधिकारी के साथ गश्त करके चौकसी पर अमल करना शुरू कर दिया है। इस दौरान इनके साथ एसपी सिटी डॉक्टर मनीष मिश्रा सीओ सिटी प्रथम धर्मेंद्र चौहान नगर कोतवाल लक्ष्मण वर्मा सिहानी गेट कोतवाली इंचार्ज उमेश बहादुर सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आत्मघाती हम लोग को नजर में रखते हुए पूरे जनपद में सिक्योरिटी में बढ़ोतरी कर दी गई है। याद रहे इंटेलिजेंस यूनिट ने दिल्ली के थानों में आत्मघाती हम ल...

दीप उत्सव कार्तिक पूर्णिमा मेला और परिक्रमा के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था टाइट।

चित्र
अयोध्या में शुरू होने वाले दीप उत्सव प्रोग्राम  पूर्णिमा मेला और परिक्रमा को देखते हुए अयोध्या पुलिस के द्वारा  सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। और सभी स्थानों पर  महत्वपूर्ण स्थानों पर बैरिकेडिंग सिंडिकेट और ट्रैफिक ड्रम लगाए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के अनुसार जनपद में दीप उत्सव प्रोग्राम 14 कोसी परिक्रमा और पंचकोसी परिक्रमा और कार्तिक पूर्णिमा मेले में अमन और कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस बल अधिक संख्या में तैनात कर दिए गए हैं।        जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बैरिकेडिंग और ट्रैफिक जाम लगाने की आदेश के संबंध में अभी तक कुल 69 स्थानों पर बैरियर और 55 स्थानों पर सिंध के सैंडबैग्स और 15 स्थानों पर ट्रैफिक जाम लगाए गए हैं जिससे कि आने जाने वाले लोगों की तलाशी ली जा सके। और होने वाली किसी भी अप्रिय घटना के समय उसका डटकर मुकाबला किया जा सके। इसी के साथ रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर सर्किल ऑफिसर पुलिस लाइन जयप्रकाश सिंह की आदेश से जनपद के सभी थाने की सीनियर इंस्पेक्टर और पुलिस को अच्छी किस्म के जरूरी सामान उपल...

एटीएस ने लखनऊ में हुई हिंदू नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में कानपुर से सिम दुकानदार को उठाया

चित्र
एटीएस ने लखनऊ में हुई हिंदू नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में कानपुर से सिम दुकानदार को उठाया जांच एजेंसियों ने दुकानदार से गुजरात की आईडी पर दिए गए सिम कार्ड की जानकारी जुटाना शुरू कर दिए सिम लेने में लगाई गई आईडी हत्यारों की गिरफ्तारी में बन सकती हैं अहम कड़ी कानपुर । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 18 अक्टूबर को हुए हिंदू नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में कानपुर जनपद से एक सिम विक्रेता को एटीएस ने पूछताछ के लिए उठाया है। हिरासत में लेकर जांच एजेंसियां गुजरात की आईडी पर हत्यारों द्वारा सिम कार्ड खरीदें जाने की जानकारी जुटाने में जुटी हैं। सिम दुकानदार को रेलबाजार थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है। लखनऊ में दो दिन पूर्व हिंदू नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में कानपुर जनपद से एक सिम दुकानदार को रविवार की शाम पकड़ा गया है। एटीएस की टीम ने सिम दुकानदार को रेल बाजार थाना क्षेत्र से पकड़ा है और पूछताछ शुरू कर दी। जांच एजेंसियां सिम दुकानदार से हत्यारों को गुजरात की आईडी पर सिम देने के बारे में जानकारी जुटा रही हैं। जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसियों को पुख्ता सुबूत मिले हैं कि लखनऊ में कमलेश तिवारी की ह...

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं।

चित्र
गौतम बुध नगर। ए एम ई न्यूज़। जिला अधिकारी पीएन सिंह ने अपील की है ।कि आपसी रिश्ते और भाईचारा बनाने में जिला प्रशासन के साथ-साथ सभी सहयोग का भी दायित्व बनता है, कि जनपद में अमन-चैन कायम रखने के लिए अपनी जिम्मेदारियां निभाए। किसी भी समाज विरोधी तत्व को सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो ऑडियो के द्वारा धार्मिक अफवाह और उन्माद फैलाने वाले वीडियो डालने वालों पर गहरी निगाह रखें। और कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे समाज में आपसी सद्भाव और राष्ट्रीय एकता अखंडता को खतरा पैदा हो। सभागार मैं मौजूद सभी लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों पर निगाह रखने के लिए सर्विलांस टीम को लगा दिया गया है। सभी व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक ग्रुप टि्वटर ग्रुप पर भी गहरी नजर रखी जा रही है। अगर शहर में कहीं भी ऐसा नोटिस में आया कि लोगों के जरिए धार्मिक कटुता जात पात पर आधारित  अफवाह फैलाने का काम किया जा रहा है ।तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तब गौतम बुध नगर की कथित को स्मार्ट कलेक्ट इट बनाया जा...

महिला संस्था द्वारा ग्रेटर नोएडा में बांटे गए मिट्टी के बने दिएl

चित्र
प्रेस विज्ञप्ति  महिला उन्नति संस्था (भारत ) क़े सदस्यों द्रारा ग्रेटर नोएडा के मुख्य बाजारों में पिछले दो दिनों से  मिट्टी के बने दिये बांटकर लोगों में दीपावली को उसका खोया स्वरूप लौटाने का आवाहन किया । इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाo राहुल वर्मा ने कहा की दीपावली हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है जिसमें पूरा देश रौशनी की जगमगाहट से प्रकाशमान रहता है मगर आज लोगों में पश्यात सभ्यता के बढ़ते प्रभाव और इलेक्ट्रिक वस्तुओ को ज्यादा प्रचलन के कारण हम अपनी सभ्यता और संस्कृति से दूर होते जा रहे है । जिस कारण मिट्टी के बर्तनों से जुड़े लोगों को व्यापार बंदी की कगार पर आ गया है  संस्था के सदस्यों द्रारा मिट्टी के दीये बांटकर लोगों को अपनी सभ्यता से रूबरू कराकर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की तथा  दीपावली क़े शुभ अवसर पर हमारी सीमाओं पर तैनात सैनिको के सम्मान में एक दीप जलाने का आवाहन किया । इस अवसर पर  महासचिव अनिल भाटी देवेंद्र चंदेल हरेंद्र आनंद रवि कुमार हरिओम प्रजापति ओमदत्त शर्मा  आदि लोग उपस्थित रहे ..... जय हिंद

पुलिस कस्टडी में मारे गए मारे गए युवक की  तेहरवी पर जुटे लोग।

चित्र
ठाकुर समुदाय का दोषी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए धरने का ऐलान।  हापुड। पिछले दिनों पुलिस हिरासत में मारे गए पर तोमर की तेरहवीं के मौके पर मौजूद सैकड़ों लोगों ने प्रदीप तोमर के हत्यारे पुलिस कर्मियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी गांव में मौजूद रहे। गांव के बाहर आने जाने वाले सभी रास्तों पर बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया था। ठाकुर बिरादरी के लोगों ने दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर धरना देने का ऐलान किया है। याद रहे 14 तारीख की सुबह गांव कालीन के निवासी प्रमोद तोमर को थाना पिंकवाप पुलिस ने हत्या के एक मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था जहां पूछताछ के दौरान प्रमोद को बुरी तरह पीटा गया जिसके चलते प्रमोद की मौत हो गई। इस संदर्भ में 3 दिन तक जिला प्रशासन पुलिस फैसला करने को लेकर परिजनों पर दबाव बनाती रही पुलिस के दबाव के चलते मृतक के परिजनों ने 3 दिनों तक कोई शिकायत पुलिस के विरुद्ध नहीं की। प्रदीप की मौत पर उत्तर प्रदेश  राजनीति में उबाल आ गया है समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व राज्य मंत्री...

कश्मीर में धारा 370 पुनःबहाल करने की अपील।

चित्र
नई दिल्ली, देश की 30 से ज्यादा सामाजिक संस्थाओं बुद्धिजीवियों समाजसेवियों और सिने कलाकारों ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35a को दोबारा बहाल करने की मांग की है। और कहां है कि रियासत के लोगों की रजामंदी के बिना उनके भविष्य को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जाना चाहिए। महिला संस्था नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन विमेन अध्यक्ष एनी राजा , ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक विमेंस एसोसिएशन कि दिल्ली यूनिट की अध्यक्ष मैमूना मिला, स्वतंत्र पत्रकार रेवती लाल, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्लाह की पोती आलिया मुबारक और कश्मीरी पत्रकार बिलाल भट्ट समेत 200 से अधिक लोगों ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को पुनः बहाल करने सुरक्षा बलों को वापस बुलाने स्थानीय लोगों को आतंक से बचाने के लिए कोई कदम न उठाने की आवाज उठाई है। अपनी मांगों को लेकर देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर शनिवार को प्रदर्शन किया। जिसमें छात्र-छात्राओं सामान्य जनता ने भी हिस्सा लिया। याद रहे प्रदर्शनकारियों में सभी धर्म जाति और संप्रदाय के साथ-साथ सभी आयु और वर्ग के अलावा कई राजनीतिक पार्टियों यूनियनों स्टूडेंट्स संस्थाओं और दूसरे लोगों काविशेषकर मू...

कमलेश की मां के आरोपों की जांच हो। उत्तर प्रदेश में दिनदहाड़े हो रही लूटमार और कत्ल की घटनाएं अब आम हो चुकी है। लल्लू

चित्र
लखनऊ। ए एम ई न्यूज़ ब्यूरो, उत्तर प्रदेश कांग्रेश के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि हिंदूवादी हिंदू लीडर कमलेश तिवारी के हत्या के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही जांच एजेंसियो को मृतक की मां के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए इनकी ईमानदारी और निष्पक्ष तौर पर जांच करना चाहिए।        अध्यक्ष मिस्टर लल्लू ने इतवार को पत्रकारों कारों से बातचीत करते हुए कहा कि हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी का दिनदहाड़े मर्डर उत्तर प्रदेश की बदतर स्थिति की पोल खोलता है। मृतक की मां ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं इसलिए सभी सुरक्षा एजेंसियों को उनके इस बयान को संजीदगी के साथ लेना चाहिए और उसके आधार पर जांच करनी चाहिए। ताकि खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे जनता के बीच कोई असमंजस की स्थिति पैदा ना हो सके। कि कांग्रेसी शुरू से ही कहती आई है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है। दिनदहाड़े हो रही लूटपाट और हत्याओं की वारदातें अब आम हो चुकी हैं। जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। धर्म के नाम पर लोगों को प्रताड़ित करने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। कानून व्यवस्था के संदर्भ में चर्चा करते हुए उन्हों...

चेकिंग के दौरान गाय स्मगलर राकेश कुमार और श्यामनाथ गिरफ्तारl

चित्र
चेकिंग के दौरान गाय स्मगलर राकेश कुमार और श्यामनाथ गिरफ्तारl  गिरफ्तार अभियुक्तों से गिरफ्तार अभियुक्तों से 19 गाय एक तमंचा और कई कारतूस बरामदl गायों को  बंगाल ले जाकर बेचा करते थेl फैजाबाद, पुलिस अधीक्षक अयोध्या की हिदायत पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी मुहिम चलाई जा रही हैl मुहिम के दौरान एसपी देहात और सीईओ मिल्कीपुर के नेतृत्व में थाना इनायतनगर पुलिस टीम ने चेकिंग के दरमियान दो लोगों को गिरफ्तार कियाl पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों गाय स्मगलर राकेश कुमार यादव पुत्र रामकेवल यादव निवासी साकिन पूर गंधारवा थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या और श्याम नाथ पुत्र रामचंद्र निवासी सचिन पूरे गोसाईगंज का पुरवा ख     कतौली थाना इनायत नगर अयोध्या सफेद गाय से भरा ट्रक पकड़ा गया। जिसका नंबर एच आर 55 क्यों 5732 के अंदर कुल 19 गाय पकड़ी गई। गिरफ्तार किए गए अपराधी राकेश कुमार के पास से  315 बोर का एक तमंचा और कई खाली कारतूस भी बरामद हुए। टी से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि रात के अंधेरे में हम लोग आवारा गाय को पकड़कर ट्रक में लाद देते है।  बंगाल ले चले जाते हैं। जहां हमें इनकी...

कमलेश तिवारी हत्याकांड कुनबे की योगी से हुई मुलाकात

चित्र
मुलाकात से संतुष्ट नहीं दबाव का लगाया आरोपl उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इतवार को हिंदूवादी लीड कमलेश तिवारी के परिजनों से मुलाकात की और इन्हे इंसाफ का भरोसा दिलायाl हालांकि मुलाकात के बाद कमलेश तिवारी की मां असंतुष्ट नजर आई और उन्होंने आरोप लगाया कि योगी से मुलाकात के लिए स्थानीय प्रशासन ने दबाव बनाया थाl मृतक की मां कुसुम तिवारी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कहा कि  इनके परिजन योगी से मुलाकात के बाद भी संतुष्ट नहीं हैl हिंदू रचना हिंदू रस्मो रिवाज के अनुसार परिजनों को 13 दिनों तक किसी के भी घर जाने की छूट नहीं होती इजाजत नहीं होती लेकिन पुलिस के दबाव के चलते इन्हें लखनऊ तक आने के लिए मजबूर होना पड़ा हैl बेटे की असमय मृत्यु से नाराज श्रीमती तिवारी ने कहा कि अगर बेटे कातिलो को फांसी की सजा नहीं मिलती है तो वह हथियार उठाने के लिए मजबूर होगी। हिंदू समाज पार्टी के महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि हम लोगों ने मुख्यमंत्री से 11 मांगे रखी थी और हमारी सभी मांगें मंजूर कर ली गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंसाफ का यकीन दिलाया है पीड़ित परिवार के साथ पुलिस ने...

आज तो हरियाणा में पोलिंग आज। बड़े पैमाने पर सुरक्षा के इंतजाम।

चित्र
दिल्ली, महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए सोमवार 21 अक्टूबर को पोलिंग होगी॰ इसके लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है।  चुनाव अधिकारी पोलिंग बूथों पर पहुंच गए हैं। निष्पक्ष पोलिंग के लिए सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर दी गई है। उधर उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए तमाम तैयारियां कर ली गई है। कड़ी सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था के बीच 11 विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे। राज्य चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक वोटिंग सुबह 7:00 बजे शुरू होगी और शाम 6:00 बजे तक चलेगी। पोलिंग बूथों पर चुनाव कर्मचारी पहुंच चुके हैं। इस चुनाव में 41 लाख से ज्यादा वोटर 109 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। उत्तर प्रदेश कि जिन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं उनमें गंगोह , रामपुर, इगलास, लखनऊ कैंट, गोविंद नगर, मानकपुर, प्रतापगढ़, जैदपुर, जलालपुर, बलहा और घोसी सीटें शामिल है। इन सभी सीटों के चुनाव नतीजों का ऐलान 24 अक्टूबर को किया जाएगा। हो रहे इन उपचुनाव में चाहू मुखी संघर्ष की संभावना है। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ...

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे