यह तो सब्र की गुंजाइश नहीं रही
- विकास विकास विकास अब इन शब्दों के सहने की और सुनने की गुंजाइश दिलो-दिमाग के साथ-साथ हमारे कमजोर और नातवां जिस्म मैं बाकी नहीं रह गई है। हिम्मत हौसला और सब कुछ जवाब दे गया हैl इसलिए आप हमें हमारेे इसलिए आप हमें हमारे पुराने और खराब दिन लौटा दीजिएl जिन के बदले में आपने इस मुल्क में रहने वाले करोड़ों की तादाद में महिलाओं और पुरुषों को जिनमें हिंदू मुसलमान सिख ईसाई और अनगिनत धर्मों के मानने वाले पैरोकार समर्थक रहते हैं इनको अपने लुभावने और जादुई भाषा और अदाओं के जरिए ठगने का काम कर 2019 में हुए संसदीय चुनाव के दौरान मूर्ख बनाने और ठगने का काम कियाl इसमें मोदी जी और इनके भक्तों के साथ साथ मैं गोदी मीडिया और स्थानीय नेताओं तथा तथाकथित धर्मगुरुओं समाजसेवियों ने भी सहयोग कियाl.
2019 में जीतने के बाद आपकी सरकार के कार्यकाल में पूरे देश के अंदर भ्रष्टाचार गुंडाराज ,कत्लेआम, बहन बेटियों के साथ छेड़छाड़ बलात्कार ,सामूहिक बलात्कार की घटनाओं पर आपकी पार्टी के मंत्रियों सांसदों विधायकों छूट भैया नेताओं समर्थकों और गोदी मीडिया के जरिए उन पर पर्दा दारी और मुल्क से वफादारी के नाम पर खामोशी से सोने चांदी के चंद खनकती सिक्कों के बदले मिजाज और आचरण से अब देश की जनता आजिज आ चुकी है ़और ज्यादा दिन इन्हें बर्दाश्त करने की हिम्मत इनमे बाकी नहीं रह गई है इसलिए जल्द से जल्द तुम्हारी नीतियों सिद्धांतों लड़ाई लड़ाई और बांटो की सियासत का खात्मा होते हुए देखना चाहती हैl देश में भाईचारे अमन शांति और विकास का माहौल चाहती है ।पिछले दिनों की तरह बहन बेटियों को गरीबों दलितों पिछड़ों दलितों को एक मंच पर एक झंडे के नीचे देखने का मन बनाती नजर आ रही हैl लगता है कि आप और आपकी सरकार जनता की सोच को बदल नहीं पाएगी ।याद रहे इस मुल्क की आवाम ने जनता ने जिनमें सभी धर्म संप्रदाय जाति आयु और वर्ग के सभी लोग शामिल थे आपको आपकी पार्टी को प्रचंड बहुमत के साथ जिता कर मुल्क की सत्ता की बागडोर आपको आपके पार्टी को सौंपी थीl और सोचा था कि आप के नेतृत्व में आपकी पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों पर चलते हुए यह देश विकास की ओर तेजी से अग्रसर होगाl आप की सरकार में बैठे लोग बिना किसी भेदभाव के धर्म जाति संप्रदाय क्षेत्रवाद भाषावाद पर ध्यान दिए बिना सबको साथ लेकर चलने का काम करेंगेl देश के विकास और ध्यान देंगे तथा देश में विकास की गंगा बहाएंगे मगर नतीजा इसके खिलाफ जाता नजर आ रहा हैl मैं चारों तरफ हरभूभाग क्षेत्र में सभी देशवासियों को कदम कदम पर भ्रष्टाचार बेरोजगारी हत्या बलात्कार मोब लिंचिंग का नंगा नाच होता हुआ नजर आ रहा है l आपके शासन और सरकार में किसी भी गरीब पिछड़े कमजोर दलित को इंसाफ मिलने की उम्मीद दम तोड़ चुकी हैl मजेदार बात यह है कि आप के मंत्री सांसद विधायक नेता और समर्थ समर्थ खुलकर देश की आम जनता के दुश्मन बने हुए हैंl देश की महिलाएं विशेषकर बहन बेटियां अपने आपको गैर महफूज मानकर चल रही हैंl क्योंकि आपकी सरकार किसी की भी रक्षा नहीं कर पा रही है ।किसी भी स्थान पर कभी भी किसी के साथ कोई घटना हो जाए इसका डर सबको लगा रहता हैl
आप की सरकार में आपके अपने सांसदों विधायकों और नेताओं के दर्जनों नाम अभी तक महिलाओं के साथ बलात्कार और सामूहिक बलात्कार के मामले में जनता के सामने आ चुके हैंl प्रशासनिक अधिकारियों विशेषकर पुलिस के आला अधिकारियों के इन मामलों को दबाने के चलते प्रयासों के बावजूद इनके नाम सामने आए हैं ।मिली जानकारी के मुताबिक आपकी सरकार के द्वारा इन मामलों को दबाने की भरसक कोशिश तो की गई मगर किसी को इंसाफ दिलाने की पहल नहीं की गई जिसको लेकर जनता में आपके और आपकी सरकार के खिलाफ गुस्सा पनपना स्वाभाविक हैl देश में तेजी के साथ बढ़ती इस प्रकार की घटनाओं से आपकी सरकार की विश्वसनीयता और कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग गया हैl जिसके चलते जनता का आप से आप की सरकार से मोहभंग हो चुका हैl मजेदार बात यह है कि खबर लिखे जाने तक आपने आपकी केंद्रीय सरकार या राज्य सरकारों में चल रही किसी भी सरकार ने खुलकर इन घटनाओं के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया बल्कि इसके विपरीत इन घटनाओं को दबाने के लिए असफल प्रयास किया हैl नहीं अफसोस जनक हैl हो सकता है आप मन दिल दिमाग से देश की जनता के साथ न्याय करने का प्रयास कर रहे हो देश को विकास की ओर ले जाने के लिए रात दिन की एक किए हुए हो आपकी आंखों से रातों की नींद गायब हो मगर इन सब के बावजूद यह भी कड़वा सच है कि आज तक आपके द्वारा भी खुलकर के ऐसे लोगों के खिलाफ किसी ठोस कार्रवाई का ऐलान नहीं किया गया हैl जो गंभीर और चिंता का विषय है इस और ध्यान दीजिए देश को विकास उन्नति की ओर ले जाने की दिशा मैं ईमानदारी के साथ कोशिश कीजिए और देश को टूटने से बचाइएl कुछ लोग हो सकता है आपकी लोकप्रियता और सत्ता के खिलाफ काम करने के साथ-साथ आपके कदम से कदम मिलाते हुए सरकार की ताबूत में कील ठोकने का काम कर रहे हो l ऐसे चाटुकार लोगों चाटुकार पत्रकारों चाटुकार सलाहकारों से दूरी बनाते हुए अपनी जिम्मेदारियों को इमानदारी और निष्ठा से निभाएं।