जारी एन आर सी लिस्ट से मचाहड़कंप
जब से एनआरसी की लिस्ट प्रकाशित हुई है तभी सर पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है इस लिस्ट में से एक नहीं लाखों लोगों के नाम गायब कर दिए गए हैं जो किसी बड़ी साजिश का हिस्सा साफ दिखाई पड़ते हैं देश के पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के परिवार के अलावा कारगिल युद्ध में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कर्नल और अब मिशन टू चंद्र का हिस्सा रहे एक वैज्ञानिक का नाम एनआरसी लिस्ट से गायब होना इस बात का सबूत है की एनआरसी की लिस्ट जारी करते समय बड़े पैमाने पर धांधली की गई है जिसके चलते एनआरसी लिस्ट से देश की जनता बुरी तरह नाराज है लेकिन भारतीय जनता पार्टी और इसके पीछे लघु संगठन तथा गोदी मीडिया इस पर खामोशी अपनाए हुए हैं जो देश हित में नहीं मेरी देश के तमाम धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों पत्रकारों बुद्धिजीवियों समाजसेवियों और आम जनता से गुजारिश है कि केंद्र सरकार की एनआरसी स्क्रीन के खिलाफ लामबंद होकर इसे सही कराएं अथवा इसे रुकवाने का काम करें और अगर हम सब लोग खामोश बैठे रहे इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया तो देश की जनता सरकार के खिलाफ कभी भी सड़क पर उतर शक्ति है़, सेंट्रल गवर्नमेंट को भी चाहिए कि अपने इस एनआरसी वाली सोच को इमानदारी के साथ लागू करें और इस में लापरवाही बरतने वाले तमाम अधिकारियों सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएं साथ ही जनता को आश्वस्त करे कि किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी और नहीं एनआरसी लिस्ट से तैयार करने में कोई भेदभाव होगा तथा जो लोग एनआरसी लिस्ट में अभी तक आपने नाम शामिल नहीं करा पाए हैं उनको भी और अधिक समय दिया जाए ताकि वह अपने नाम एनआरसी लिस्ट में दर्ज करा सकें..