भारतीय जनता पार्टी का चेहरा बेनकाब। मोहम्मद अहमद तेली
मोहम्मद अहमद तेली
अमेरिका में होने जा रहे हैं राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार को हराने के लिए उसकी जमानत जप्त कराने के साथ-साथ कदम कदम पर हिंदुस्तानियों को पानी पी पी कर कोसने वाले उन्हें देश से बाहर निकालने का ऐलान करने वाले वर्तमान राष्ट्रपति ट्रंप की जीत को यकीनी बनाने ,उसकी जगमगाती नैया को भंवर से निकाल कर वाइट हाउस तक पहुंचाने और उसके सामने मजबूत और सशक्त उम्मीदवार इसका संबंध हिंदू समुदाय से है उसे हराने के लिए खुद को हिंदुओं का हितेषी कहने वाले साबित करने वाले हिंदुस्तानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिनका संबंध भारतीय जनता पार्टी से है पहुंचे l और पहुंचने के बाद ट्रंप को लेकर एक साझा मंच के माध्यम से ट्रंप को एक मजबूत और सशक्त उम्मीदवार बताने के साथ साथ वहां रहने वाले तमाम भारतीयों, जिनमें सभी धर्म जाति के मानने वाले थे उन सभी से तन मन धन के साथ उनके के पक्ष में मतदान करने और माहौल बनाने का रास्ता साफ करने का एक असफल प्रयास कियाl
जिस समय मोदी और ट्रंप इस साझा मंच के माध्यम से वहां बसने वाले हिंदुस्तानियों को अपने पक्ष में खींचने का प्रयास कर रहे थे उस दौरान सभा स्थल के बाहर अमेरिका की सड़कों पर वहां रहने वाले हिंदू मुसलमान सिख ईसाई जो भारतीय मूल के थे वह सब ट्रंप के समर्थन में मोदी की यात्रा और साझा मंच के भाषणों का जोरदार विरोध करने के साथ-साथ मोदी और ट्रंप विरोधी नारे जोर-शोर के साथ लगा रहे थेl हजारों की संख्या में मौजूद यह तमाम लोग अपने हाथों में तख्तियां और काले झंडे लिए हुए थे ।और जोर शोर के साथ पूरी शिद्दत से मोदी गो बैक के नारे लगा रहे थेl वही
दूसरी तरफ हिंदुस्तान में गोदी मीडिया और भारतीय जनता पार्टी के लोग तथा उसके सहयोगी संगठन हाउ दी मोदी हाउ डी मोदी मोदी के नारों के नाम का गुणगान करते हुए जोर शोर के साथ नरेंद्र मोदी की इस यात्रा को उपलब्धि भरा बता रहे थेl चंदअखबार और चैनलों को छोड़ो किसी भी अखबार और चैनल ने अमेरिका की सड़कों पर हो रहे मोदी और ट्रंप विरोधी आंदोलन को नहीं दिखाया । तकरीबन सभी ने इन खबरों पर पर्दा डालने की नापाक कोशिश और साजिशें कीl मगर विदेशी मीडिया ने हिंदुस्तानी मीडिया मैं मौजूद गोदी मीडिया वालों की कोशिशों पर पानी फेरने के साथ-साथ खूब दिखायाl और जमकर के भारतीय प्रधानमंत्री केे द्वारा हस्तक्षेप पर कड़ी आपत्ति जताई । मोदी का अमेरिका जाकर ट्रंप के साथ साझा मंच करने को लेकर नरेंद्र मोदी की पूरी दुनिया में फजीहत हो रही है और खासकर हिंदुस्तानी वंशज अमेरिका मैं बसे हिंदू मुसलमान सिख ईसाई समुदायों में मोदी के खिलाफ साझा मंच करने को लेकर गुस्सा पाया जा रहा हैl मोदी के वहां जाकर ट्रंप के पक्ष में सभा करने को लेकर अमेरिका में रहने वाले हिंदू मतदाता बुरी तरह खिन है l क्योंकि वहां जाकर के मोदी ने राष्ट्रपति पद के हिंदू उम्मीदवार को हराने का काम किया हैl इस कार्यक्रम के बाद यह बात भी साफ हो गई है की जनसंघ से जुड़े लोगों का भक्तों का अभी भी झुकाऊ अंग्रेजों के प्रति बना हुआ है ।इनके दिमाग मैं अभी अंग्रेजों की गुलामी का असर बाकी हैl अमेरिका जाकर एक हिंदुस्तानी का विरोध करना भाजपा को भारी पड़ सकता है ऐसी लोगों में चर्चा हैl अब देखना यह है कि जल्द ही होने जा रहे हैं कई राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव पर मोदी के इस कदम का क्या असर पड़ता हैl देश की जनता मोदी को कितना पसंद और नापसंद करती है।