बच्चों का जन्मदिन कैसे मनाए

बच्चों का जन्मदिन कैसे मनाए
 कुछ मां बाप अपने बच्चों विशेषकर बेटों का जन्मदिन मनाने की तैयारियां सालगिरह का दिन और तारीख आने से कई महीनों पहले तैयारियां शुरू कर देते हैं तो दूसरी तरफ उनके अपने बच्चे अपने जन्मदिन को अच्छे और शानदार ढंग से मनाने  करने के साथ-साथ अपने परिजनों मां बाप से इस खास मौके पर पिछले साल मनाए गए जन्मदिन के मौके पर परिवार मां-बाप की जानिब से दिए गए उपहार   तोहफो से अच्छे और ऊंची कीमत वाले  तोहफे उपहार  दिए जाने की उम्मीद लगाए रहते हैं,  इस सोच में रहने वालों  मैं से कुछ बच्चे  बच्चियों को उपहार मिल जाता है  तो कुछ को आर्थिक स्थिति खराब  या घरेलू हालात  सही ना होने के चलते  कम कीमती तोहफो पर  अपना  मन कचोट कर रहने के साथ-साथ  मन मार कर  रह जाना पड़ता है l जिन बच्चों को उम्मीद और चाहत के मुताबिक उपहार तोहफे मिल जाते हैं उनके चेहरे तो खिलते ही हैं उनकी आइंदा के लिए उनकी सोच और डिमांड बढ़ जाती हैl लाल का सॉन्ग जिन बच्चों को उनकी सोच उम्मीद के मुताबिक उपहार नहीं मिल पाते ऐसे बच्चे मनचाहे तोहफे उपहार न मिल पाने के चलते अवसाद मायूसी का शिकार हो घर परिवार के अन्य बच्चों के साथ असामान्य और गैरजरूरी व्यवहार शुरू करने के साथ साथ साथ बदतमीजी और अभद्र व्यवहार पर उतर जाते हैंl जिसके चलते बिना वजह इन बच्चों के मन में मां-बाप और अन्य परिजनों के लिए प्यार के बजाएं आहिस्ता आहिस्ता नफरत परवान चढ़ने लगती हैl यह एक कड़वी सच्चाई है lइसलिए मेरा मानना है कि अपने बच्चों का जन्मदिन मनाना कोई बुरी बात नहीं अच्छी बात है और मनाना भी चाहिएl लेकिन बच्चों का जन्मदिन मनाने के लिए किसी बड़े कार्यक्रम उत्सव और झूठी शान शौकत के लिए ढोल गाजे-बाजे की जरूरत गैर जरूरी हैl अक्सर देखा गया है पूरे जोर-शोर हर्षोल्लास ढोल नगाड़ों के साथ बच्चों का जन्मदिन मनाने वाले ज्यादातर परिजन कर्ज में डूब जाते हैं इसका एहसास इनको बाद में होता है लेकिन इनके बच्चों को कभी नहीं होताl याद रहे अपने बच्चों का जन्मदिन मैं सिर्फ अपने परिजनों रिश्तेदारों और बहुत खास लोगों विशेषकर अपने पड़ोसियों को साथ लेकर सादगी के साथ मनाने से इन सभी लोगों के साथ आपके बिगड़े हुए संबंध जहां अच्छे हो जाते हैं आप अनावश्यक कर्ज से बच जाते हैंl ऐसे मौके पर दिखावे से गैरजरूरी उपहार देने से दूर रहे इससे आपके और आपके रिश्तेदारों चित परिचित लोगों और पड़ोसियों का मनजीत ने में आप कामयाब हो सकते हैंl
याद रहे अगर आप पहले की तरह अपने बच्चों के जन्मदिन के मौके पर अगर  यूं ही महंगे और कीमती तोहफे उपहार देते रहे तो आपके बच्चों की आगे चलकर डिमांड और इच्छाएं बढ़ती जाएंगीl मिसाल के तौर पर आपने अगर पिछली बार अपने बच्चों को जन्मदिन के मौके पर ₹5000 की कीमत का सूट या कोई उपहार गिफ्ट में दिया है तो वह अगले साल आपसे उसे दुगनी कीमत का उपहार दिए जाने की मांग करने के साथ-साथ डिमांड भी जोरदार ढंग से कर सकता हैl इस तरह से बढ़ते बढ़ते आपके बच्चे अपना 18 वे जन्मदिन दिन के मौके पर आप से लाखों रुपए के कीमती उपहार गाड़ी मोबाइल सोने के आभूषण अथवा की डिमांड करने से बाज नहीं आएंगे और आप को ना चाहते हुए भी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद या घरेलू हालात ना होने के बावजूद भी आपको अपने बच्चों की जिद को पूरा करने के लिए बाहर से कर्ज लेकर के उनके शौक और डिमांड को पूरा करना पड़ेगाl अगर आपने उनका शौक पूरा किया तो सिर्फ और सिर्फ गले लगा कर आप को थैंक्स या धन्यवाद शुक्रिया पापा मम्मी के शब्द सुनने भर ही संतुष्ट रहना पड़ेगाl बुढ़ापे में वह आपके साथ या बीमारी में आपके साथ उनका क्या व्यवहार और तरीका कैसा रहेगा इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन हालात जैसे चल रहे हैं उसके अनुसार हालात आपकी उम्मीदों और विश्वास के खिलाफ हो सकते हैंl कल जिन बच्चे बच्चियों उनकी खुशियों के लिए कर्ज ले लेकर उनके शौक पूरे किए वह बुरा वक्त पड़ने पर आपको बीच मझधार में छोड़ सकते हैंl जो बहुत ही कष्टदायक और निराशाजनक पल होंगेl इसलिए मेरा मानना है कि अपने बच्चों को जन्मदिन के मौके पर महंगे और कीमती उपहारों से बचने के साथ-साथ अपने बच्चों को कुछ सिखाने के लिए गरीब मलिन बस्तियों या फिर रेलवे स्टेशनों बस स्टैंड और छोटे-छोटे स्कूलों में  अपने साथ  लेकर जाएं और आप उनके हाथों से जन्मदिन की खुशी में उन्हें अपनी क्षमता अनुसार सामान दिलवाएl  अस्पतालों में आप अपने बच्चों के जरिए फलों का वितरण करा सकते हैं स्कूलों में ले जाकर बच्चों कॉपी पेंसिल या बसते दिलाने के अलावा कोई और सामान दिला करके एक अच्छे काम की शुरुआत कर सकते हैं जिसका लाभ और फायदा आपको इस दुनिया से चले जाने के बाद दुनिया को अलविदा कह जाने के बाद मिलना तो है ही जीते जी दुनिया में भी आपको और आपके बच्चों को लोगों के जरिए मान सम्मान और दुआएं मिलेगीl दूसरी सबसे बड़ी बात फायदा आपको यह होगा कि आपका बच्चा ज़िद्दी नहीं बनेगा हर स्थिति में आपका हां सहयोगी ,आज्ञाकारी बनने के साथ-साथ गरीबों ,पिछड़ों ,बेसहारों की मदद करने वाला बनेगा और भविष्य में जाकर के एक अच्छा समाजसेवी इंसानियत परस्त और नेक इंसान बनकर आपके नाम को परिवार के नाम को और अपने नाम को तो दूर तक पहुंचाएगा ही देश का नाम भी रोशन करने का काम करेगाl


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स