आनंद विहार से साहिबाबाद तक सुरंग से गुजरेगी रैपिड ट्रेन

दिल्ली के सराये काले खां से मेरठ तक चलने वाली रैपिड ट्रेन गाजियाबाद में सुरंग के जरिए एंट्री करेगी। आनंद विहार स्टेशन से कंट्री इन होटल के पास तक रैपिड अंडरग्राउंड रहेगी। साहिबाबाद स्टेशन से पहले यह एलिवेटेड ट्रैक पर आएगी। एनसीआरटीसी के अधिकारियों का दावा है कि सुरंग निर्माण को लेकर अन्य सभी विभागों से एनओसी ले ली गई है।


 

सराये काले खां से मेरठ तक रैपिड ट्रेन का काम किया जा रहा है। दिल्ली से मेरठ के बीच दो जगह पर ट्रेन करीब 13 किलोमीटर सुरंग के अंदर दौड़ेगी। इसका एक हिस्सा मेरठ बेगम पुल के पास होगा, जबकि दूसरा हिस्सा न्यू अशोक नगर-आनंद विहार स्टेशन और साहिबाबाद स्टेशन के बीच होगा। इसकी लंबाई करीब साढ़े छह किलोमीटर है। 

दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्टेशन के बाद रैपिड ट्रेन अंडरग्राउंड हो जाएगी। आनंद विहार स्टेशन पूरी तरह से अंडर ग्राउंड होगा। यहां से यह से रैपिड ट्रेन सुरंग के जरिए ही गाजियाबाद में एंट्री करेगी। लिंक रोड पर कंट्री इन होटल के पास से जा रहे एक नाले के नीचे से यह सुरंग जाएगी। साहिबाबाद में बनने वाले स्टेशन से करीब आधा किलोमीटर पहले यह सुरंग खत्म होगी और ट्रेन एलिवेटेड ट्रैक पर आ जाएगी। 

यहां से रैपिड ट्रेन एलिवेटेड ट्रैक पर ही मेरठ जाएगी। रैपिड ट्रेन के सीपीआरओ सुधीर शर्मा ने बताया कि अशोक नगर के बाद से साहिबाबाद स्टेशन से पहले करीब साढ़े छह किलोमीटर सुरंग में रैपिड ट्रेन रहेगी। इसको लेकर सभी विभागों से एनओसी एनसीआरटीसी को मिल गई है।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स