संदेश

सितंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राम रावण सीता का जन्मदिन

चित्र
डासना में राम रावण सीता के जन्मदिन का मंचनl  ................................. डासना, आदर्श रामलीला समिति डासना द्वारा प्रायोजित रामलीला मंचन के माध्यम से दुर्गा देवी मंदिर पर मथुरा से आए कलाकारों द्वारा रामायण राम और सीता  जन्मदिन का मंचन किया गयाl  जिसे देखने के लिए बड़ी तादाद में डासना और आसपास के क्षेत्रों से आई जनता ने भरपूर आनंद लियाl मंचन के दौरान अनेकों बार मथुरा साइन कलाकारों ने जमकर तालियां बजवाने और राम रावण सीता जन्म के मंचन की सराहना करने के लिए दर्शकों को मजबूर कर दियाl याद रहे गाजियाबाद और पिलखुआ के केवल डासना ही एक ऐसा कस्बा है बीच एक ऐसा कस्बा है जहां हर साल रामलीला का मंचन होता हैl जिसे देखने के लिए हजारों की तादाद और संख्या में लोग यहां पहुंचकर रामलीला का मंचन देख पाते हैं। रामलीला मंचन को सफल बनाने के लिए रामलीला कमेटी के लोगों के साथ साथ स्थानीय जनता भी इसमें अपनी तरफ से पूरा सहयोग करती है। राम रावण सीता जन्म मंचन के दौरान सुनील गोयल अध्यक्ष आदर्श रामलीला समिति डासना, राकेश जैन पूर्व अध्यक्ष , राजीव शर्मा कोषाध्यक्ष, नरेंद्र गोयल राम अवतार सैनी रघुराज...

बच्चों का जन्मदिन कैसे मनाए

चित्र
बच्चों का जन्मदिन कैसे मनाए  कुछ मां बाप अपने बच्चों विशेषकर बेटों का जन्मदिन मनाने की तैयारियां सालगिरह का दिन और तारीख आने से कई महीनों पहले तैयारियां शुरू कर देते हैं तो दूसरी तरफ उनके अपने बच्चे अपने जन्मदिन को अच्छे और शानदार ढंग से मनाने  करने के साथ-साथ अपने परिजनों मां बाप से इस खास मौके पर पिछले साल मनाए गए जन्मदिन के मौके पर परिवार मां-बाप की जानिब से दिए गए उपहार   तोहफो से अच्छे और ऊंची कीमत वाले  तोहफे उपहार  दिए जाने की उम्मीद लगाए रहते हैं,  इस सोच में रहने वालों  मैं से कुछ बच्चे  बच्चियों को उपहार मिल जाता है  तो कुछ को आर्थिक स्थिति खराब  या घरेलू हालात  सही ना होने के चलते  कम कीमती तोहफो पर  अपना  मन कचोट कर रहने के साथ-साथ  मन मार कर  रह जाना पड़ता है l जिन बच्चों को उम्मीद और चाहत के मुताबिक उपहार तोहफे मिल जाते हैं उनके चेहरे तो खिलते ही हैं उनकी आइंदा के लिए उनकी सोच और डिमांड बढ़ जाती हैl लाल का सॉन्ग जिन बच्चों को उनकी सोच उम्मीद के मुताबिक उपहार नहीं मिल पाते ऐसे बच्चे मनचाहे ...

देश में आपसी सौहार्द का वातावरण बनाएंl

चित्र
मोहम्मद अहमद तेली   .......................................   . मेरे बुजुर्गों साथियों दोस्तों अब से 3 दशकों पहले तक हमारे देश की जनता धर्म जाति भाषा और क्षेत्रवाद की भावनाओं से ऊपर उठकर देश के राजनेताओं धर्मगुरु, स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ साथ समाज सेवी  संगठनों की यह बातें प्यार और पूरी आत्मीयता के साथ सुनकर उनके बताए बातों को मानने और उनका अनुसरण करने का प्रयास करती थीl जानते हो ऐसा क्यों कर हमारी देश की जनता करती थी l अगर नहीं जानते तो मैं आपको समझाने बताने का प्रयास कर रहा हूं lसभी लोग हमारी बातों विचारधाराओं से सहमत हो यह बात तो साफ नजर नहीं आती मगर इतना जरूर है कि ज्यादातर लोग हमारी बातों से हमारी राय से सहमत जरूर होंगेl साथियों हमारे विचार हालात और विचारधारा जानने के लिए आप सभी पाठकों को नफरत भेदभाव का चश्मा जो तकरीबन हम सब ने लगा रखा है उसे आज अपनी आंखों से उतारकर मेरी विचारधारा हालात का अवलोकन करना होगl  मेरा यकीन है कि हमने इस बात से सहमति जताते हुए धर्म जाति समुदाय की भावनाओं से ऊपर उठकर इमानदारी और संजीदगी के साथ अपनी सोच व्यवहार पर ध्यान दिया तो यकीनन मु...

भारतीय जनता पार्टी का चेहरा बेनकाब। मोहम्मद अहमद तेली

चित्र
मोहम्मद अहमद तेली अमेरिका में होने जा रहे हैं राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार को हराने के लिए उसकी जमानत जप्त कराने के साथ-साथ कदम कदम पर हिंदुस्तानियों को पानी पी पी कर कोसने वाले उन्हें देश से बाहर निकालने का ऐलान करने वाले वर्तमान राष्ट्रपति  ट्रंप की जीत को यकीनी बनाने ,उसकी जगमगाती नैया को भंवर से निकाल कर वाइट हाउस तक पहुंचाने और उसके सामने मजबूत और सशक्त उम्मीदवार इसका संबंध हिंदू समुदाय से है उसे हराने के लिए खुद को हिंदुओं का हितेषी कहने वाले साबित करने वाले हिंदुस्तानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिनका संबंध  भारतीय जनता पार्टी से है  पहुंचे l और पहुंचने के बाद  ट्रंप को लेकर एक साझा मंच के माध्यम से ट्रंप को एक मजबूत और सशक्त उम्मीदवार बताने के साथ साथ वहां रहने वाले तमाम भारतीयों, जिनमें सभी धर्म जाति के मानने वाले थे उन सभी से तन मन धन  के साथ  उनके के पक्ष में मतदान करने और माहौल बनाने का रास्ता साफ करने का एक असफल प्रयास कियाl  जिस समय मोदी और ट्रंप इस साझा मंच के माध्यम से वहां बसने वाले हिंदुस्तानियों को अपने पक्ष में खींचने का प्रयास कर...

अनेकता में एकता समाचार पत्र और ए एम ई लाइव न्यूज़ चैनल को घर-घर तक पहुंचाएं

चित्र
गाजियाबादl अनेकता में एकता हिंदी समाचार पत्र द्वारा यूट्यूब पर संचालित सोशल मीडिया चैनल ए एम ई लाइव न्यूज़ के मजबूत आधार लोकप्रियता और विश्वसनीयता हासिल करने के उद्देश्य गौतम बुध नगर के समाना में चैनल के सीनियर पत्रकार सुबह सिंह के निवास स्थान एक बैठक अनेकता में एकता समाचार पत्र के गौतम बुध नगर ब्यूरो चीफ डॉक्टर भारत की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें अनेकता में एकता समाचार पत्र के साथ-साथ समाचार पत्र द्वारा संचालित लाइव न्यूज़ चैनल को अधिक से अधिक लोकप्रिय और मजबूत बनाने के विषय पर चर्चा की गईl जिसमें समाचार पत्र और चैनल से जुड़े सभी साथियों ने अपने अपने विचार रखते हुए कहां की समाचार पत्र की विश्वसनीयता लोकप्रियता को बनाए रखने के साथ-साथ समाचार पत्र द्वारा संचालित सोशल मीडिया चैनल ए एम ई लाइव न्यूज़ चैनल को कम से कम समय में लोकप्रियता दिलाने के लिए जनता का विश्वास जीतने के लिए जनता से सीधा सीधा संपर्क कर उनकी जन समस्याओं को प्रमुखता के साथ समाचार पत्र और चैनल के माध्यम से उठाया जाएगा और जब तक समस्याओं का निदान नहीं हो जाता पीड़ित व्यक्ति को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक चैनल और समाचार पत्...

कयामत आ जाती है कागजात और हेलमेट छूटने पर

चित्र
छूट जाए अगर घर कागजात मोहम्मद अहमद तेली     -- ------------------------------------------------------------------                               अस्पताल दफ्तर कॉलेज नौकरी पर पहुंचने की जल्दी में इत्तेफाक से अगर कोई बाइक सवार कार सवार अपने ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के जरूरी कागजात घर भूल जाता है तो मानिए कयामत आ जाती है भूचाल आ जाता है क्योंकि सड़क पर पेपर्स की चेकिंग करने वाला गार्ड सिपाही और दरोगा बेचारे ऐसे लोगों पर बुरी तरह बरसना शुरू हो जाता है। और जामा तलाशी लेने के साथ-साथ बदतमीजी गुंडई करने के अलावा न लिखने वाली गालियां बकते हुए उसके साथ पेश आता है। क्या हाल ही में हुए व्हीकल एक्ट के बदलाव में पुलिस को इन सभी बातों की छूट दे दी गई है? आजादी दे दी गई है? सड़क पर खुलेआम गुंडे की अब पुलिस को छूट दे दी गई है? अगर नहीं तो फिर क्यों पुलिस इतने शानदार ढंग से जनता के साथ पेश आ रही है। क्या पुलिस का गठन जनता के उत्पीड़न शोषण के वास्ते किया गया है? गुंडागर्दी को बढ़ावा देने के लिए किया गया है? इस सिलसिले म...

यह तो सब्र की गुंजाइश नहीं रही

विकास विकास विकास अब इन शब्दों के सहने की और सुनने की गुंजाइश दिलो-दिमाग के साथ-साथ हमारे कमजोर और नातवां जिस्म मैं बाकी नहीं रह गई है। हिम्मत हौसला और  सब कुछ जवाब दे गया हैl इसलिए आप हमें हमारेे इसलिए आप हमें हमारे पुराने और खराब दिन लौटा दीजिएl  जिन के बदले में आपने इस मुल्क में रहने वाले करोड़ों की तादाद में महिलाओं और पुरुषों को जिनमें हिंदू मुसलमान सिख ईसाई और अनगिनत धर्मों के मानने वाले पैरोकार समर्थक रहते हैं इनको अपने लुभावने और जादुई भाषा और अदाओं के जरिए ठगने का काम कर 2019 में हुए संसदीय चुनाव के दौरान मूर्ख बनाने और ठगने का काम कियाl इसमें मोदी जी और इनके भक्तों के साथ साथ मैं गोदी मीडिया और स्थानीय  नेताओं तथा तथाकथित धर्मगुरुओं समाजसेवियों ने भी सहयोग कियाl.                           2019 में जीतने के बाद आपकी सरकार के कार्यकाल में पूरे देश के अंदर  भ्रष्टाचार गुंडाराज ,कत्लेआम, बहन बेटियों के साथ छेड़छाड़ बलात्कार ,सामूहिक बलात्कार  की घटनाओं पर आपकी पार्टी के मंत्रियों सांसदों विधा...

जारी एन आर सी लिस्ट से मचाहड़कंप

जब से एनआरसी की लिस्ट प्रकाशित हुई है तभी सर पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है इस लिस्ट में से एक नहीं लाखों लोगों के नाम गायब कर दिए गए हैं जो किसी बड़ी साजिश का हिस्सा साफ दिखाई पड़ते हैं देश के पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के परिवार के अलावा कारगिल युद्ध में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कर्नल और अब मिशन टू चंद्र का हिस्सा रहे एक वैज्ञानिक का नाम एनआरसी लिस्ट से गायब होना इस बात का सबूत है की एनआरसी की लिस्ट जारी करते समय बड़े पैमाने पर धांधली की गई है जिसके चलते एनआरसी लिस्ट से देश की जनता बुरी तरह नाराज है लेकिन भारतीय जनता पार्टी और इसके पीछे लघु संगठन तथा गोदी मीडिया इस पर खामोशी अपनाए हुए हैं जो देश हित में नहीं मेरी देश के तमाम धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों पत्रकारों बुद्धिजीवियों समाजसेवियों और आम जनता से गुजारिश है कि केंद्र सरकार की एनआरसी स्क्रीन के खिलाफ लामबंद होकर इसे सही कराएं अथवा इसे रुकवाने का काम करें और अगर हम सब लोग खामोश बैठे रहे इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया तो देश की जनता सरकार के खिलाफ कभी भी सड़क पर उतर शक्ति है़, सेंट्रल गवर्नमेंट को भी चाहिए कि अपन...

अनेकता में एकता

चित्र

खुद को डीएम का भाई बताने वाला फर्जी एडीएम गिरफ्तार

चित्र
सपी सिटी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की कॉल आ रही थी। कॉलर खुद का परिचय आगरा में तैनात एडीएम पवन कुमार पांडेय के रूप में देकर रौब गालिब करता था। वह खुद को डीएम गाजियाबाद का भाई बता रहा था और अपने मिलने वालों के कार्य कराने के लिए अधिकारियों पर अनावश्यक दबाव बनाता था। शक होने पर आगरा में पता किया तो पवन कुमार पांडेय नाम का कोई एडीएम वहां तैनात नहीं मिला। इसके बाद आरोपी की घेराबंदी शुरू कर दी। मोदीनगर तहसील के लेखपाल ने पकड़ा एसपी सिटी ने बताया कि पवन कुमार पांडेय मूलरूप से थाना हडिया, जिला प्रयागराज के गांव कनकपुर का रहने वाला है और वर्तमान में थाना सोनिया विहार, दिल्ली के ई-1/38, गली नंबर-9 साढ़े चार पुस्ता सोनिया विहार में रहता है। पवन ने अपने किसी जानकार के काम के लिए मोदीनगर तहसील के अधिकारियों के पास फोन किया था। शक होने पर लेखपाल मनोज कुमार व अन्य को उसकेपीछे लगाया गया। लेखपाल ने रविवार शाम पवन कुमार पांडेय को साहिबाबाद के प्रियदर्शनी पार्क अर्थला के पास बुलाया और पुलिस से उसे गिरफ्तार करा दिया। खुद को एडीएम बताने वाले युवक क...

नगर निगम हर वार्ड में बनाएगा फेसिलिटी सेंटर

नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में टॉप-10 में स्थान पाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। नगर निगम अब हर वार्ड में मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर बनाएगा। इन सेंटरों में कचरा डंप कर प्लास्टिक, लोहा, लकड़ी और अन्य ऐसे सूखे कचरे को अलग किया जाएगा, जिसे रिसाइकिल किया जा सके। नगरायुक्त ने सभी अधिकारियों की बैठक लेकर स्वच्छता एप पर आने वाली शिकायतों का 24 घंटे में निस्तारण करने के निर्देश भी दिए हैं। नगरायुक्त दिनेश चंद्र ने अपर नगरायुक्त व प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी बरसाती नालों को चिह्नित कर ठोस कूड़े को रोकने के लिए उन पर जाली लगाई जाए। मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर बनाए जाने के लिए जल्द से जल्द हर वार्ड में जमीन चिह्नित की जाए और 30 अक्तूबर तक इसकी कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध कराई जाए। स्वच्छता एप पर आने वाली शिकायतों का 24 घंटे में निस्तारण कर रिपोर्ट पेश करें। शहर में घरों, औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं अन्य शौचालयों का सर्वेक्षण कराया जाए और रिपोर्ट तैयार कराई जाए कि इकाईयां, सीवरेज सेप्टिक टैंक व ट्विन पिट सिस्टम से जुड़ी है। विलोपित कूड़ा घरों के आस-पास साफ-सफाई...

आनंद विहार से साहिबाबाद तक सुरंग से गुजरेगी रैपिड ट्रेन

चित्र
दिल्ली के सराये काले खां से मेरठ तक चलने वाली रैपिड ट्रेन गाजियाबाद में सुरंग के जरिए एंट्री करेगी। आनंद विहार स्टेशन से कंट्री इन होटल के पास तक रैपिड अंडरग्राउंड रहेगी। साहिबाबाद स्टेशन से पहले यह एलिवेटेड ट्रैक पर आएगी। एनसीआरटीसी के अधिकारियों का दावा है कि सुरंग निर्माण को लेकर अन्य सभी विभागों से एनओसी ले ली गई है।   सराये काले खां से मेरठ तक रैपिड ट्रेन का काम किया जा रहा है। दिल्ली से मेरठ के बीच दो जगह पर ट्रेन करीब 13 किलोमीटर सुरंग के अंदर दौड़ेगी। इसका एक हिस्सा मेरठ बेगम पुल के पास होगा, जबकि दूसरा हिस्सा न्यू अशोक नगर-आनंद विहार स्टेशन और साहिबाबाद स्टेशन के बीच होगा। इसकी लंबाई करीब साढ़े छह किलोमीटर है।  दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्टेशन के बाद रैपिड ट्रेन अंडरग्राउंड हो जाएगी। आनंद विहार स्टेशन पूरी तरह से अंडर ग्राउंड होगा। यहां से यह से रैपिड ट्रेन सुरंग के जरिए ही गाजियाबाद में एंट्री करेगी। लिंक रोड पर कंट्री इन होटल के पास से जा रहे एक नाले के नीचे से यह सुरंग जाएगी। साहिबाबाद में बनने वाले स्टेशन से करीब आधा किलोमीटर पहले यह सुरंग खत्म होगी और ट्रेन एलिवेटे...

ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री की मंदी से जूझ रहे है जिले के उद्यरग

जिले के 2500 उद्योग मंदी की चपेट  जिले के यांत्रिकी उत्पादों में करीब 2500 छोटी-बड़ी ऐसी इंडस्ट्री हैं, जो ऑटो मोबाइल क्षेत्र में आई मंदी की चपेट में हैं। मंदी के चलते ऑटो पार्ट्स तैयार करने वाली इंडस्ट्री 400 करोड़ से ज्यादा के घाटे में हैं। इस दिवाली पर वाहनाें की बिक्री के आसार नहीं दिख रहे हैं, जिससे ऑटो सेक्टर से जुड़ी इंडस्ट्री कॉस्ट कटिंग पर आ गई हैं। इन कंपनियों में खर्चों में कटौती की जा रही है और बीच-बीच में शटडाउन की नौबत भी आ रही है। नौकरी छोड़कर जाने वाले कर्मचारियों और मजदूरों को भी कंपनी नहीं रोक रही हैं। उद्यमी जीएसटी में राहत मिलने के बाद केंद्र सरकार से कुछ और बड़े कदम उठाए जाने का इंतजार कर रहे हैं। आने वाले दिनों में जीएसटी काउंसिल की बैठक से भी उद्यमियों को उम्मीद है। एक बड़ी इंडस्ट्री में हो चुका है शटडाउन : मेरठ रोड स्थित एक बड़ी ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री में महीने की शुरुआत में तीन दिन का शटडाउन हो चुका है। इस कंपनी से वाहनों के पिस्टन, रिंग्स, इंजन पार्ट्स तैयार होकर सीेधे दुपहिया और चार पहिया वाहन बनाने वाली कंपनियों को जाते हैं। देश भर में जिले की यह इंडस्ट्र...

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे