तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

गाज़ियाबाद । अगले महीने से हज पर जाने वाले यात्रियों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण कैंप में ज़ायरीन को महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। हज के तीन फर्ज और छह वाजिबात समझाने के साथ ही रसूले अकरम का हज का तरीका भी बताया गया। जिला हज ट्रेनर डॉ० मुहम्मद सलीम चौहान ने हाजियों का आह्वान किया कि वह तरबियती कैंपों में खूब अच्छी तरह से सीख कर हर अदा करने जाएं। उनका कहना था कि देखकर हज करने से बेहतर है सीख कर हज किया जाए। डॉ चौहान ने सऊदी हुकूमत के सख्त कानूनों की चर्चा करते हुए कहा कि वहां पर चोरी करने वाले के हाथ काटने और नशे का कारोबार करने वाले को मौत तक की सज़ाएं भी दी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि हरमैन शरीफ़ैन जाकर हाजियों को सिर्फ़ अल्लाह की इबादत में ही अपना क़ीमती टाइम ख़र्च करना चाहिए। प्लेन में ले जाने वाले सामान और उसके वजन की चर्चा करते हुए बताया कि 40 किलो के दो बैग लगेज में और 7 किलो का एक हैंडबैग अपने साथ हवाई जहाज़ में लेकर जाया जा सकता है। किसी भी तरह का लिक्विड, ज्वलनशील पदार्थ, इंडक्शन चूल्हा, बीड़ी-सिगरेट व तंबाकू आदि को हाजी अपने साथ नहीं लेकर जा सकते। हाजियों को...